लखीमपुर में पुलिसकर्मियों को क्यों लगानी पड़ गई दौड़? जमकर बहाया पसीना

लखीमपुर में पुलिसकर्मियों को क्यों लगानी पड़ गई दौड़? जमकर बहाया पसीना

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पुलिस लाइन ग्राउंड पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने यूपी 112 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) का निरीक्षण किया और पीआरवी कर्मचारियों का दंगा रिहर्सल कराया। इससे पहले लगवाई गई दौड़ में यूपी 112 पीआरवी के जवानों ने जमकर पसीना बहाया। 

जिले में प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक परेड आयोजित होती है। परेड में एसपी के साथ ही सभी पुलिस अधिकारी और जवान शामिल होते हैं। आयोजित परेड का एसपी गणेश प्रसाद साहा ने निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिले भर की बुलाई गई यूपी 112 (पीआरवी) का निरीक्षण किया। वाहनों का निरीक्षण कर उनमें मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गई।

अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल का आयोजन कराया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया।

यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। पीआरवी कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण,बलवाइयों/दंगाइयों पर काबू पाने के तरीके व तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई और उसका रिहर्सल मय दंगा नियंत्रण उपकरण के कराया गया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्रवीण तोगड़िया बोले...सड़कों पर नमाज का जवाब हनुमान चालीसा से दिया जाए