Budaun News: ट्रेन से कटकर इंटर कॉलेज के कर्मचारी की मौत

Budaun News: ट्रेन से कटकर इंटर कॉलेज के कर्मचारी की मौत

बदायूं, अमृत विचार: सुबह घर से निकले इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। राहगीरों ने शव देखा तो जीआरपी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

बुधवार सुबह सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास बरेली-कासगंज रूट पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका आधा शरीर कट गया था। शरीर के कई हिस्से हो गए थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त की गई। 

लोगों ने बताया कि ट्रेन से कटने वाला व्यक्ति दातागंज मार्ग स्थित गांव गुलड़िया निवासी पुत्तू लाल (58) हैं। जो गुलड़िया स्थित इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पुत्तू लाल बुधवार सुबह बिना किसी कोई जानकारी दिए घर से निकल गए थे।

वहीं गांव में चर्चा है कि मंगलवार रात परिवार में झगड़ा हुआ था हालांकि परिजन इस बात से इंकार कर रहे हैं। सिविल लाइन कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में हुई बहस, 10 को होगी अगली सुनवाई