Kanpur: मेट्रो की खोदाई से कंपनी बाग में टूटी सीवर लाइन, सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा, राहगीर हुए परेशान
कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो निर्माण के चलते पेयजल और सीवर लाइनों के टूटने का सिलसिला जारी है। फजलगंज के बाद मेट्रो के खुदाई कार्य में कंपनी बाग चौराहे के पास सीवर लाइन टूट गई है। जिससे सीवर ओवर फ्लो होकर सड़कों पर आ रहा है। पिछले दिनों टूटी सीवर लाइन को अभी तक मेट्रो ने ठीक नहीं किया है, जिससे राहगीरों को समस्या आ रही है। इसके साथ ही सड़क पर सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। नगर निगम ने मेट्रो से जल्द सीवर लाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिये हैं।
मेट्रो सम्बन्धी कार्य के दौरान कंपनी बाग चौराहे के पास जलकल विभाग की मुख्य सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे मार्ग और आसपास क्षेत्रों में सीवर भराव होने लगा है। पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जोन 4 के अधिशाषी अभियंता ने परियोजना प्रबंधक मेट्रो से कहा कि जल्द ही सीवर लाइन को ठीक करें क्योंकि क्षेत्रीय नागरिको में आक्रोश है।
क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की कार्य कराते आवागमन को दुरुस्त कराया जाये। दो दिन पहले फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो की खोदाई के कारण पानी सप्लाई की लाइन टूट गई थी। जिससे तीन दिन तक साउथ सिटी के करीब 25 मोहल्लों में पानी की सप्लाई ठप रही। यहां कल से सप्लाई सुचारू होने का दावा किया गया है।
आज से दक्षिण के मोहल्लों को मिलेगा पानी
दक्षिण क्षेत्र के निवासियों को बुधवार सुबह से पानी की आपूर्ति होने लगेगी। जल निगम ने फजलगंज फायर स्टेशन के पास फटी पाइपलाइन की मरम्मत करा दी है। जल निगम के जेई अनिल कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा हो गया है, बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे बैराज से आपूर्ति शुरू कराई जाएगी जिससे दक्षिण के क्षेत्रों में हाई प्रेशर पानी पहुंचने लगेगा।
फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो ट्रैक के लिए खोदाई कराई जा रही थी। इसी दौरान जल निगम की मुख्य पाइपलाइन फट गई थी। इससे बैराज से आपूर्ति बंद कराई गई थी। दक्षिण क्षेत्र के 25 से अधिक मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। जल निगम ने मंगलवार रात मरम्मत कार्य पूरा कर लिया।