रायबरेली: संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिले KGBV कर्मी की मौत, हत्या का आरोप

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोरवारा का मामला, मृतक के भाई ने दी तहरीर

रायबरेली: संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिले KGBV कर्मी की मौत, हत्या का आरोप

रायबरेली, अमृत विचार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय घोरवारा में संदिग्ध हालात में खून से लथपथ मिले कर्मी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बालिकाओं को आवासीय शिक्षा दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। घोरवारा में भी विद्यालय है। यहां पर बालिकाओं को आवासीय सुविधा मिलती है। इसी विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर ओम शंकर त्रिपाठी तैनात हैं। शुक्रवार की सुबह उस समय विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति आकर बताया कि कमरे में खून से लथपथ कोई पड़ा है। 

शिक्षिकाओं ने अंदर जाकर देखा तो ओमशंकर त्रिपाठी तख्त के नीचे मुंह के बल गिरे पड़े थे। आसपास खून फैला हुआ था। सूचना घोरवारा पुलिस चौकी को दी गई। कर्मचारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया। घटना 29 नवंबर की सुबह की है। मंगलवार की देर शाम ओमशंकर त्रिपाठी की मौत हो गई। 

मृतक के भाई रवि शंकर त्रिपाठी ने एसपी को पत्र भेजकर घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। चौकी प्रभारी शशांक पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। विद्यालय की शिक्षिकाओं के मुताबिक कर्मचारी टीबी रोग से पीड़ित था। आसपास खून फैला हुआ था। यह कैसे हुआ यह अभी तक पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें- Raebareli News : सिपाही की आंखों में मिर्चा पाउडर झोंक कैदी ने भागने का किया प्रयास