Bareilly: थाने में पुलिसकर्मियों से मारपीट, हंगामे के दौरान डॉक्टर ने SSI को जड़ा थप्पड़...सिपाही को पीटा

Bareilly: थाने में पुलिसकर्मियों से मारपीट, हंगामे के दौरान डॉक्टर ने SSI को जड़ा थप्पड़...सिपाही को पीटा
प्रतिकात्मक फोटो

बरेली, अमृत विचार : थाना बारादरी में एक बीएएमएस डॉक्टर के खिलाफ थाने में ही एसएसआई रोहित शर्मा को कई थप्पड़ जड़ देने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। कहा गया है कि सिपाही निशांत ने एसएसआई को बचाने की कोशिश की तो डॉक्टर ने उसे भी थप्पड़ मार दिए। मामला किराए की दुकान के विवाद का बताया गया है, जिसका फैसला कराने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था।

विवादित दुकान बारादरी इलाके की ही राजकुमारी की है जिसका किराएदार कुलदीप से विवाद चल रहा था। राजकुमारी ने इस मामले में थाना बारादरी में शिकायत की थी, जिसके बाद एसएसआई रोहित शर्मा ने दोनों पक्षों को सोमवार को थाने बुलाया था। सिपाही निशांत कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे एसएसआई रोहित शर्मा राजकुमारी और कुलदीप की बात सुन रहे थे, इसी दौरान थाने पहुंचे जयवीर ने सुनवाई में यह कहते हुए खलल डालना शुरू कर दिया कि दुकान उसके कब्जे में है और वह थाने में फैसला नहीं करेगा।

सिपाही निशांत ने एफआईआर में कहा है कि एसएसआई और उसने जयवीर को समझाने की कोशिश की तो वह उन दोनों से गाली गलौज करने लगा। एसएसआई ने विरोध जताया तो जयवीर ने पहले उन्हें कई थप्पड़ मार दिए, फिर बीचबचाव करने पर उनसे भी मारपीट करने लगा। इससे थाने में हंगामा होने लगा और अफरातफरी फैल गई। थाने में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों के आने के बाद जयवीर को दबोचकर हवालात के अंदर किया गया। सिपाही निशांत की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद मंगलवार को जयवीर को जेल भेज दिया गया।

भाई ने कहा- शांत और शरीफ आदमी हैं जयवीर
आरोपी जयवीर देवरनियां इलाके के गांव वसुधरन के निवासी हैं। इंस्पेक्टर बारादरी सुनील कुमार के मुताबिक पुलिस ने उनके खिलाफ एसएसआई और सिपाही से मारपीट के साथ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, जयवीर के चचेरे भाई राहुल ने उन्हें शरीफ और शांत व्यक्ति बताया। राहुल ने बताया कि जयवीर काफी समय से सनराइज कॉलोनी में क्लिनिक चलाते हैं।

दोनों पक्षों में विवाद होने के अंदेशा था। इस मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के लिए थाने बुलाया था, इसी दौरान जयवीर ने आकर हंगामा और मारपीट की- देवेंद्र कुमार, सीओ थर्ड।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कैसे बढ़े हाउस टैक्स जमा करने की रफ्तार? अफसरों के हाथ-पांव फूले

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया