तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके, घर से बाहर निकले लोग

तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके, घर से बाहर निकले लोग

नागपुर। तेलंगाना के मुगुल में बुधवार को भूकंप आने के बाद महाराष्ट्र के नागपुर और गढ़चिरौली जिलों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार मुलुगु में सुबह सात बजकर 27 मिनट पर 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों और स्थानीय निवासियों के अनुसार नागपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार गढ़चिरौली जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके आमतौर पर भूकंप के केंद्र से 200 से 300 किलोमीटर दूर महसूस किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Earthquake: तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, 5.3 थी तीव्रता