बाराबंकी: HDFC बैंक के बाहर धू-धूकर जली वायरिंग, मची अफरा तफरी

बाराबंकी: HDFC बैंक के बाहर धू-धूकर जली वायरिंग, मची अफरा तफरी

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के नाका पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर के बाहर बिजली के तारों में अचानक आग लग गई। तेज लपटों के साथ निकलने वाले धुंए को लेकर बैंक के अंदर मौजूद ग्राहक व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी बाहर भाग खड़े हुए। स्थानीय कर्मचारियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। 

मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में रोजाना की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान बैंक के बाहर लगे एटीएम के ऊपर तेज धुंआ निकलने के साथ वायरिंग धू-धूकर जलने लगी। इसे लेकर एटीएम के आसपास खड़े ग्राहक चीखने चिल्लाने लगे। आग लगने का शोर जैसे ही सुना शाखा के अंदर मौजूद ग्राहक ही नहीं कर्मचारी भी बाहर भागने लगे। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग लगने से बैंक की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। जिसे काफी समय बाद सही कराया जा सका।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस