Bareilly: हाथ में ब्लेड से छर्रे बनाकर प्रेमी पहुंचा अस्पताल, प्रेमिका-मंगेतर को फंसाने के लिए चलाया खुराफाती दिमाग
बरेली, अमृत विचार : एक युवक ने प्रेमिका और उसके मंगेतर को फंसाने के लिए हाथ में ब्लेड से घाव कर छर्रे गोद लिए। वह जिला अस्पताल में भर्ती हो गया लेकिन एक्सरे में उसकी पोल खुल गई। उसने प्रेमिका के मंगेतर का रॉड से हमला कर पैर भी तोड़ दिया। मंगेतर के भाई की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ईंट पजाया निवासी सलमान एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी बिहारीपुर करोलान निवासी उसके ममेरे भाई आसिफ से तय हो गई। जिससे सलमान उससे रंजिश मानने लगा। आरोप है कि उसने युवती और उसके मंगेतर को फंसाने के लिए योजना बनाई। आसिफ युवती से मिलकर रविवार रात घर जा रहा था, तभी ईंट पजाया चौराहा के आसपास सलमान ने अपने तीन साथियों के साथ उस पर हमला कर लोहे की रॉड मारकर पैर तोड़ दिया। आसिफ के भाई मोहम्मद आलम ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो सलमान ने अपने हाथ में ब्लेड मारकर छर्रे गोद लिए और जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। वहां उसके साथ पहुंचे लोगों ने सूचना दी कि उसकी प्रेमिका के कहने पर आसिफ ने गोली मार दी है।
सीसीटीवी कैमरे की जांच हुई तो हुआ खुलासा
गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो मौके पर कोई गोली नहीं चलती मिली बल्कि सलमान आसिफ से मारपीट करता दिखा। पुलिस ने एक्सरे कराया तो मामला झूठा पाया गया। पुलिस ने मारपीट और फायरिंग की फर्जी कहानी बनाने के मामले में सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसका पुलिस हिरासत में इलाज करवा रही है।
युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय होने पर आरोपी ने मंगेतर से मारपीट की और खुद के हाथ में ब्लेड से घाव कर छर्रे गोद लिए। आरोपी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है- सुनील कुमार, थाना प्रभारी बारादरी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: फिर गूगल मैप ने दिया धोखा, Google Maps के जरिए जा रही कार नहर में पलटी...तीन लोग थे सवार