लखनऊः दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल में छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

लखनऊः दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल में छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

लखनऊ, अमृत विचार: जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार को हुई। प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। जिसमें राज्य के 84 स्कूलों के 148 बालक और 96 छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन 100, 200 और 400 मी. की बालक दौड़ के साथ बालिका वर्ग की कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने हवा में गुब्बारे छोड़ कर किया। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में दौड़, कबड्डी और वॉलीबाल के मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आगरा, मेरठ, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर और लखनऊ के कुल छह जोन बनाए गए हैं। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीव विकास के लिए यह सराहनीय पहल है। इसमें अगले दो दिनों में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक और बैडमिंटन के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आरके सिंह, उपनिदेशक जयराम के साथ अमरजीत सिंह समेत तमाम शिक्षक, टीम मैनेजर सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः State Table Tennis Championship: सत्यम और आरती ने मारी बाजी, बने टेबल टेनिस के चैंपियंस

ताजा समाचार

कानपुर में शादियों के सीजन में सब्जियों के दाम बढ़े: टमाटर, लहसुन, लौकी व भिंडी की कीमत आसमान पर, देखें- सभी रेट लिस्ट
आबकारी नीति मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर ईडी से मांगा जवाब
गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, बच्चों समेत 100 से ज्‍यादा प्रशंसकों की मौत
कानपुर में महिला से धोखाधड़ी: प्लॉट देने के नाम पर हड़पे एक लाख रुपये, पीड़ित ने नजीराबाद थाने में दर्ज कराई FIR
कुवैत हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय यात्री, 20 घंटे तक रहे भूखे-प्यासे...भारत के दखल के बाद मैनचेस्टर के लिए भरी उड़ान 
दिल्ली चुनाव से पहले अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता