लखनऊ से बड़ी खबर : सोफा कारखाने में लगी आग, Fire Brigade की नौ गाड़ियां राहत कार्य में जुटी

लखनऊ से बड़ी खबर : सोफा कारखाने में लगी आग, Fire Brigade  की नौ गाड़ियां राहत कार्य में जुटी

अमृत विचार, लखनऊ : गाजीपुर थाना अंतर्गत शक्तिनगर ढाल के पास शुक्रवार शाम को एक सोफा कारखाने में भीषण आग लग गई। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से दमकल कर्मियों ने आसपास के घरों को खाली कराया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

9 गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने के प्रयास जारी

मुख्य शमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार के मुताबिक, दमकम विभाग के कंट्रोल रूम पर एक सोफा कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए इंदिरानगर, बीकेटी, गोमती नगर, हजरतगंज समेत अन्य फायर स्टेशन से करीब नौ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी जा चुकी हैं। दमकल कर्मी अभी भी बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं। आग पर काबू पाने के लिए के लगातार प्रयास किया जा रहा है। पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

कारखाने में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपट दूर से दिखाई दे रही है। जिस वजह से आसपास के इलाके में दशहत का माहौल है। सुरक्षा की दृष्टि से काराखाने और उसके आसपास घेराबंदी कर दी है। सूत्रों की मानें तो, दमकमियों के अलावा किसी को वहां जाने से रोका गया है। भारी संख्या में दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में कारखाने में रखा लाखों का सामान जल चुका है।

आग शक्तिनगर

शार्ट सर्किट की आशंका

गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि करीब शाम 5.30 बजे शक्तिनगर ढाल के पास फर्नीचर कारखाने में आग लग गई थी। जांच में पता चला कि जिस पर कारखाने में आग लगी, उस वक्त 08 मजदूर काम कर रहे थे। अचानक धुंए का गुबार  और लपट देख मजदूर शोर मचाते हुए अपनी जान बचाकर बाहर निकले। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने से कारखाने में आग लगी है। इस अग्निकांड में जनहानि नहीं हुई है लेकिन कारखाने में रखे गद्दे, फर्नीचर व फोम होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गई थी।

 

 

 

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज