Lucknow University की प्रियांशी ने खेलो इंडिया में जीता गोल्ड

Lucknow University की प्रियांशी ने खेलो इंडिया में जीता गोल्ड

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा प्रियांशी जुगरान ने अस्मिता खेलो इंडिया सिटी ताइक्वांडो लीग में जूनियर वर्ग के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 64 यूपी बटालियन लखनऊ विश्वविद्यालय की ताइक्वांडो खिलाड़ी ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया और भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है।

प्रियांशी विश्वविद्यालय में 64 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट होने के साथ ही बीकॉम सेमेस्टर 4 की छात्रा है। उसके ऐतिहासिक प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई थी। कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय ने प्रियांशी को बधाई देते हुए कहा है कि उसका ऐतिहासिक प्रदर्शन न केवल उनके लिए बल्कि ताइक्वांडो और खेलों के प्रति युवा पीढ़ी के समर्पण को प्रेरित करने वाला है। इस सफलता के बाद भविष्य में उनकी और भी बड़ी उपलब्धियों की अपेक्षा है। कॉमडिंग ऑफिसर कर्नल पीपीएस चौहान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव व सूबेदार दिनेश कुमार ने प्रियांशी की कामयाबी पर खुशी प्रगट किया है।

यह भी पढ़ेः Alert: हवा में गुम हुई सरकारी योजनाएं, KGMU में असाध्य रोगियों को नहीं मिल पा रहीं दवाएं