Kanpur: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में श्यामनगर में ईडी की छापेमारी, प्रोडेक्शन का काम देखने वाले के घर जाकर की गई पूछताछ
कानपुर, अमृत विचार। मुंबई में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग के मामले में राज प्रोडेक्शन का काम संभालने वाले अरविंद श्रीवास्तव के श्यामनगर स्थित फ्लैट पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। इस दौरान अरविंद मौके पर नहीं मिले लेकिन टीम ने पिता नर्वदा श्रीवास्तव से पूछताछ कर कई सवाल किए। मालूम हो कि मुंबई पुलिस ने वर्ष 2021 में पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया था जिसकी जांच ईडी कर रही है।
चकेरी थानाक्षेत्र के श्यामनगर इलाके में मदर केयर चाइल्ड हॉस्पिटल वाली गली में स्थित सावित्री सदन अपार्टमेंट में नर्वदा श्रीवास्तव के बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव का जी-2 फ्लैट है। वह कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बाहर जॉब कर रहे थे। इसके बाद अरविंद्र श्रीवास्तव पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहने लगे। अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभाल रहे थे। भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है। बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था।
उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपये थे। इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए। वहीं राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग के मामले में जांच तेज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कई शहरों में शुक्रवार को छापेमारी की। इस क्रम में सुबह तीन गाड़ियों से ईडी के अधिकारी श्यामनगर स्थित फ्लैट पहुंचे। जहां अपार्टमेंट में रहने वाले लोग देखने लगे। इसके बाद टीम सीधे फ्लैट नंबर जी-2 पहुंची। यहां अरविंद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के पूछने पर घर में न होने की जानकारी मिली। इस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जानकारी देते हुए पिता नर्वदा श्रीवास्तव से पूछताछ शुरू की। सूत्रों ने बताया कि बैंक अकाउंट में अचानक ट्रांसफर की गई करोड़ों की रकम को सीधे राजकुंद्रा से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पर ईडी तेजी से जांच कर रही है।
अरविंद श्रीवास्तव 6 वर्षों से नहीं आएं फ्लैट
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने जब अरविंद श्रीवास्तव के बारे में पिता नर्वदा श्रीवास्तव से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि वह पिछले छह सालों से फ्लैट नहीं लौटे हैं। बताया कि वह सिंगापुर में परिवार के साथ रहता है। ईडी के अधिकारियों ने पिता से घर में दस्तावेज और अन्य सबूत खंगाले। ईडी के अधिकारियों को शक है, कि बड़े पैमाने पर मनी लांड्रिंग की गई है।
देर शाम तक की जा रही थी पूछताछ
शुक्रवार सुबह 8.30 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम अचानक सावित्री सदन अपार्टमेंट पहुंच गई। इसके बाद देर शाम सात बजे तक पूछताछ की जा रही थी। इसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं थीं। अपामर्टमेंट के लोग डर के कारण अपने-अपने प्लैट से बाहर नहीं निकले। बाहरी व्यक्तियों को टीम ने अंदर अपार्टमेंट के जांच के दौरान प्रवेश नहीं करने दिया। कुछ मीडिया कर्मियों ने कैमरों से फोटो करने की कोशिश की जिस पर उन लोगों ने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा बैराज पर प्लॉट में पुलिस ने मारा छापा; 25 वाहन हुए बरामद, जानिए पूरा मामला