Bareilly: पंजाब के लाइजनिंग अफसर को टीचर ने पीटा...जड़ा थप्पड़, BSA ने किया सस्पेंड
बरेली, अमृत विचार: राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही 68 वीं राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में स्कोर टेबल पर कुछ पूछने पहुंचे पंजाब टीम के लाइजनिंग अफसर बेसिक शिक्षा विभाग के दबंगई के शिकार हो गए। शिक्षक ने पहले उनसे धक्कामुक्की और मारपीट कर दी। शिक्षक को इसके बाद निलंबित कर दिया गया।
घटना उस समय हुई जब मुख्य अतिथि के रूप में आईजी भी मौजूद थे और लाइव प्रसारण भी चल रहा था। आरोपी शिक्षक मुकेश कुमार भद्पुरा ब्लॉक के सुंदरी कंपोजिट स्कूल में तैनात है। वह जिला व्यायाम शिक्षक का पद भी संभाल रहा है। उसकी ड्यूटी स्कोर टेबल पर थी। पंजाब की टीम के लाइजनिंग अफसर अर्पण कुमार उससे कुछ जानकारी लेने उसकी टेबल पर पहुंचे थे लेकिन उसने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया। अर्पण ने दोबारा सवाल किया तो वह उत्तेजित हो उठा और अर्पण को धक्का दे दिया। इसके बाद थप्पड़ भी जड़ दिए।
जेडी राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश ने अर्पण आर्य के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की थी। डीआईओएस देवकी सिंह की संस्तुति पर बीएसए ने मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उधर, मुकेश कुमार का कहना ता कि पंजाब टीम के लाइजनिंग अफसर टीमों की व्यवस्था संबंधी सवाल पूछ रहे थे जिसके बारे में उनकी टेबल पर जानकारी नहीं थी।
दो बार मना करने के बाद भी वह उन्हें उकसाते रहे। बीएसएस ने मुकेश के निलंबन आदेश में कहा है कि उनके कृत्य से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में असहजता पैदा होने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। वह निलंबन अवधि में बीआरसी भदपुरा से संबद्ध रहेंगे। उन्हें कोई महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी सत्यदेव उनके खिलाफ जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देंगे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बीएलओ कार्य की आड़ में मौज काट रहे शिक्षक-अनुदेशक और शिक्षामित्र, बेपटरी हो रहीं व्यवस्थाएं