बहराइच: चोरी के मामले में उप निरीक्षक और सिपाही पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित
ड्यूटी के दौरान चोरी होने पर एसपी ने की कार्रवाई
फखरपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के गजाधरपुर में बीते रविवार को सराफा की दुकान में 15 लाख से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने फखरपुर थाना थानाध्यक्ष के बाद उप निरीक्षक और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर के टेड़वा उजार में प्रभाकर पांडेय की सराफा की दुकान है। दुकान में रविवार आधी रात को बोलेरो वाहन से चोर ने 70 ग्राम सोने के जेवरात, 30 किलो चांदी और 2.70 लाख रुपये नकदी समेत 15 लाख से अधिक की चोरी की थी।
बड़ी चोरी की सूचना वाऱिष्ठ अधिकारियों को न देने पर सोमवार को थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बीट के उप निरीक्षक श्रीकृष्ण यादव और सिपाही अबरार खान को निलम्बित कर दिया है। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के बाद भी बड़ी चोरी होना सवाल खड़े करता है। जिस पर दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:-IT RAID: झारखंड में आयकर विभाग ने CM सोरेन के निजी सचिव के परिसरों समेत कई स्थानों पर की छापेमारी