Barabanki News : 15 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में 58 लाख रुपये कीमत आंकी गई

Barabanki News : 15 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में 58 लाख रुपये कीमत आंकी गई

बारांबकी, अमृत विचार : बाराबंकी एण्टी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स की टीम ने शातिर गांजा तस्करों को गाजीपुर जनपद से गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने तस्करों के पास बोरी में भरा 115 किलो 995 ग्राम गांजा के साथ कार व बाइक भी बरामद की गई। गिरफ्तार चारों तस्करों ने बताया कि वह झारखण्ड, बिहार से गांजा लाकर उसे बेचते हैं। बरामद गांजे की अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 58 लाख रुपये आंकी जा रही है।

सीओ ऑपरेशन यूनिट लखनऊ डा. बीनू सिंह व जिला एनएनटीएफ प्रभारी अयनुददीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाजीपुर जनपद में तस्कर काफी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। इस पर एएनटीएफ की टीम द्वारा गाजीपुर जनपद के औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर मोटर साइकिल स्टैण्ड के पास से संदिग्धों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार तस्करों में रामकुंवर निवासी ग्राम गहनी फौलादर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर, अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, रोशन यादव निवासी थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास 115 किलो 995 ग्राम गांजा कार में रखा हुआ बरामद किया। टीम ने चारों को गिरफ्तार करने के साथ कार व एक बाइक को भी उनके पास से जब्त कर सीज की। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह बिहार व झारखण्ड से गांजा खरीदकर लाते है और यूपी के कई जिलो में बेचते है। बरामद गांजा को वह एक पार्टी को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने चारों तस्करों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पहुंचे प्रयागराज, हुआ भव्य स्वागत