बीएसए का निरीक्षण : नदारद मिलीं आदर्श शिक्षिका,  मांगा स्पष्टीकरण 

बीएसए ने 3.04 बजे किया निरीक्षण, रजिस्टर पर 3.30 पर हस्ताक्षर कर रही गायब 

बीएसए का निरीक्षण : नदारद मिलीं आदर्श शिक्षिका,  मांगा स्पष्टीकरण 

बीएसए ने सात विद्यालयों का किया निरीक्षण, सभी विद्यालयों के शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण 

सुलतानपुर, अमृत विचारः बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के तमाम सख्ती के बावजूद गुरुजी नहीं सुधर रहे हैं। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने लंभुआ व भदैंया विकास खंड के सात विद्यालयों के निरीक्षण में गंदगी, श्यामपट्ट पर कोई लेखन न मिलने समेत तमाम खामियां मिली। राज्यपाल पुरस्कार शिक्षिका भी निरीक्षण में नदारद मिली। बीएसए ने निरीक्षण वाले सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए उपेंद्र गुप्ता भदैंया विकास खंड के माडल प्राइमरी स्कूल भरसारे का औचक निरीक्षण तीन बजकर चार मिनट पर किया। यहां 2012 में राज्यपाल पुरस्कार आदर्श शिक्षिका व विद्यालय की प्रधानाध्यापक वंदना यादव नदारद मिली। उन्होंने रजिस्टर में 3ः30 मिनट पर विद्यालय छोड़ने का हस्ताक्षर किया गया था। इस विद्यालय में लकड़ी का कबाड़ पाया गया। हैंडवास की जगह कूड़ा मिला। वहीं, लंभुआ विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय खानीपुर के निरीक्षण में सहायक अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता, भानुमति वर्मा, कहकंशा खातून अनुपस्थित मिली। उप्रावि परशुरामपुर के सहायक अध्यापक विजया मिश्रा अनुपस्थिति पाई गई, जबकि उनकी छुट्टी का अवकाश नहीं था।

उनका बीमार होना वजह बताई गई। इसके अलावा प्रावि परशुरामपुर,प्रावि परसीपुर, प्रावि चौकिया का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में साफ-सफाई, ब्लैक बोर्ड पर कुछ भी लिखा न मिलना, बच्चों का न्यून शैक्षिक स्तर, उपस्थिति काफी कम पाए जाने समेत अन्य खामियों को लेकर हेडमास्टर समेत विद्यालयों के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीईओ के माध्यम से मांगे गए स्पष्टीकरण में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संबंधित पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : डाककर्मी के बेटे को गिरफ्तार कर साथ लखनऊ ले गई CBI