लखीमपुर खीरी: सीडीओ पहुंचे परिषदीय विद्यालय चहमलपुर, बच्चों से पढ़वाई किताब

बच्चों से पूछकर किया शिक्षकों के समय पर विद्यालय आने का सत्यापन

लखीमपुर खीरी: सीडीओ पहुंचे परिषदीय विद्यालय चहमलपुर, बच्चों से पढ़वाई किताब

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को संविलियन विद्यालय चहमलपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से किताब पढ़वाई।100 तक गिनती सुनी और फल व सब्जियों की पहचान कराकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने विद्यालय पहुंचकर कक्षा एक में जाकर छात्र अंकित से 100 तक गिनती सुनी। गिनती सुनाने पर अंकित का उत्साहवर्धन करने के लिए अन्य छात्रों से उसके लिए तालियां बजवाई। बच्चों से आर्टिफिशियल फल एवं सब्जियां दिखाकर उनकी पहचान कराकर अंग्रेजी में नाम पूछे। इन्हें बताने पर बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां दी। इसके बाद सीडीओ ने स्कूल की पंजिकाओं का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन बच्चों से किया। सीडीओ ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई कर माता पिता एवं परिवार व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ ने शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के साथ संस्कार एवं खेल आदि के प्रति प्रेरित करने, मन लगाकर पढ़ाने, गुरुजनों व माता-पिता का सम्मान करने, स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी। साथ ही पठन पाठन के अलावा साफ सफाई का जायजा लेकर इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।