Prayagraj News : हरिश्चंद्र मार्ग पर दण्डी संतों ने शिविर लगाने से पहले किया भूमि पूजन

महाकुंभ में शिविर के लिए दण्डी संतों ने किया पूजन, हरिश्चंद्र मार्ग पर लग रहा दण्डी संतों का शिविर 

Prayagraj News : हरिश्चंद्र मार्ग पर दण्डी संतों ने शिविर लगाने से पहले किया भूमि पूजन

प्रयागराज, अमृत विचार:  महाकुंभ मेला प्रशासन ने महाकुंभ मेला में शिविर लगाने के लिए दण्डी संतों को गुरूवार को हरिश्चंद्र मार्ग पर जमीन आवंटित किया। दण्डी संतों ने विधि विधान से पूजन के पश्चात शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करेंगे। 
दण्डी संतों में जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी विमलादेव आश्रम, पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी शंकराश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी रामाश्रम महराज, स्वामी राजेश्वर आश्रम, स्वामी ब्रह्आश्रम, स्वामी नर्मदेश्वर आश्रम सहित बड़ी संख्या में दण्डी संत जमीन आवंटन के लिए गुरुवार को मेला क्षेत्र पहुंचे।

महाकुंभ के मेला एडीएम दयानंद, मेला एडीएम डा विवेक चतुर्वेदी और मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला हरिश्चंद्र मार्ग पहुंचे और दण्डी संतों से विचार विमर्श के पश्चात जमीन आवंटन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि जिन संस्थाओं को आज जमीन आवंटित नहीं हो पाई है उनको जमीन आवंटन शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन के अफसरों से कहा हूं कि दण्डी संत शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू कर देंगे, ऐसे में पानी और बिजली की तुरंत व्यवस्था की जाए जिससे कि शिविर लगाने में कोई परेशानी न होने पाएं।

उन्होंने कहा कि पाण्टून पुलों के निर्माण को तेज किया जाए जिससे कि संतों को आने-जाने में कोई परेशानी न होने पाएं। स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने कहा कि संतों के शिविर मेला क्षेत्र में लगने लगे हैं ऐसे में सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए क्योंकि मेला बसने के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें-Prayagraj News : 23 को खुलेगा ईवीएम का पिटारा, 12 प्रत्याशियों में एक के नाम पर लगेगी मुहर