Prayagraj News : 23 को खुलेगा ईवीएम का पिटारा,  12 प्रत्याशियों में एक के नाम पर लगेगी मुहर

Prayagraj News : 23 को खुलेगा ईवीएम का पिटारा,  12 प्रत्याशियों में एक के नाम पर लगेगी मुहर

प्रयागराज, अमृत विचार: प्रयागराज की सबसे अहम सीट फूलपुर में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव सम्पन्न हो गया। जहां कुल 435 बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। फूलपुर में मगदान प्रतिशत 43.4% रहा। विधान सभा में कुल 4 लाख 7 हजार 944 वोटर्स थे लेकिन 1.70 लाख मतदाताओ ने अपना मतदान किय। खास बात यह रही कि मतदान के बाद 12 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम के पिटारे में कैद करके रखा गया है।  23 नवंबर को सुबह 7.00 बजे से  मुंडेरा सब्जी मंडी में वोटों की गिनती शुरु कराई जाएगी। 

फूलपुर में संसदीय चुनाव के बाद यहां की विधान सभा सीट खाली हो गई। इसके बाद यहां उप वहुनाव शुरु कराया गया। पटेल बाहुल्य क्षेत्र में पूर्व विधायक दीपक पटेल के सांसद चुने जाने के बड़ यहां की सीट खाली हो गई थी। इसके बाद बीजेपी के दीपक पटेल और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी के बीच कांटे की टककर देखने को मिली।

दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में फूलपुर में 60.1% ही वोट पड़े थे।  जबकि इस बार 43.44% मतदान हुआ है। जो पिछले चुनाव से 16.67प्र्तिश्त् कम रहा।  पॉलिटिकल एक्सपर्ट पवन द्विवेदी की माने तो मतदान प्रतिशत कम होने से बीजेपी का नुकसान होगा। हालांकि इस सीट पर सपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच में मुख्य लड़ाई देखी जा रही है। लेकिन सपा इस सीट पर कहीं न कहीं मजबूत दिखाई दी है।

यह भी पढ़ें- बहराइच : स्टॉक और अभिलेख में अनियमितता मिलने पर दो दुकान के लाइसेंस निलंबित