बहराइच : स्टॉक और अभिलेख में अनियमितता मिलने पर दो दुकान के लाइसेंस निलंबित 

बहराइच : स्टॉक और अभिलेख में अनियमितता मिलने पर दो दुकान के लाइसेंस निलंबित 

बहराइच, अमृत विचार। जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को ब्लॉक मिहीपुरवा क्षेत्र में संचालित खाद और बीज के दुकानों की जांच की। जांच के दौरान स्टॉक और अभिलेख में अनियमितता मिलने पर दो खाद के दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इससे खाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सूबेदार यादव गुरुवार को विकास खंड मिहीपुरवा के मटेही कला में संचालित हैदराबाद बीज बीज भंडार, राजेश खाद बीज भंडार, अनिल बीज भंडार, भोला खाद बीज भंडार और मनोज बीज भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनोज बीज भंडार का अभिलेख और स्टॉक अलग अलग मिला।

सही जवाब न मिलने पर बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं सर्रा कला में संचालित ट्विंकल खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद लौकाही और बलई गांव में एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद की अवांछित गतिविधि के बारे रणनीति भी बनाई गई।

यह भी पढ़ेुं- Court's decision :नाबालिग को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले को 7 साल की सजा