बहराइचः चंदा नहीं दिया तो मां बेटे को पीटा, भर्ती

ट्रांसफार्मर से लाइन जुड़वाने के लिए चंदा मांग रहे थे पड़ोसी

बहराइचः चंदा नहीं दिया तो मां बेटे को पीटा, भर्ती

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कीर्तनपुर गांव में बिजली का लाइन खराब है। इसे जुड़वाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने महिला से चंदा मांगा। विरोध करने पर मां और बेटे की पीट दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली देहात के कीर्तनपुर गांव निवासी शकीला बेगम पत्नी रमजान और उनके बेटे नान बाबू को पड़ोसियों ने शनिवार शाम सात बजे पीट दिया गया। जिससे दोनों घायल हो गए, शकील की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में मां को लेकर आए नान बाबू ने बताया कि गांव में बिजली लाइन खराब होने पर कुछ लोग चंदा मांग रहे थे। चंदा देने का विरोध किया गया, तो लोग उनसे गुस्सा हो गए हैं। गुसाए लोगों ने सभी ने उसकी पिटाई कर दी। घायल ने कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज किए जाने की मांग की है। कोतवाल परमानंद तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ेः जानिए कितना सजग प्रशासनः 2018 से चोरी की बाइस से लूट कर रेह चोर, 6 साल बाद हुए गिरफ्तार