Kanpur: चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दंपती गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया- ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार...
कानपुर, अमृत विचार। लाल बंगला निवासी चमड़ा कारोबारी से ठगी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने साइबर ठगी के जरिए कारोबारी के 41 लाख रुपये हड़पे थे।
कुछ दिन पहले साइबर ठगों ने एक चमड़ा कारोबारी से 41 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए आरोपी दंपती ने पूछताछ में बताया कि ये लोग जस्ट डॉयल की वेबसाइट से ब्रेक या लैप्स हुई इंश्योरेंस पॉलिसियों के धारकों का डेटा निकाल कर पॉलिसी धारकों को कॉल करते थे। उनकी ब्रेक या लैप्स हुई इंश्योरेंस पॉलिसियों का रिन्यूवल करने व अन्य लाभ के लालच देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे।
इसके बाद उनकी पॉलिसियों से संबंधित कूटरचित उपभोक्ता विभाग के दस्तावेज व फर्जी बीमा लोकपाल परिषद के दस्तावेज भेजकर तरह-तरह के चार्जेस के नाम पर ऑनलाइन लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करते थे। गिरफ्तारी के डर से पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी गाड़ी से अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए साइबर ठगी करते थे।
आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान
1. 11 लाख 34 हजार रुपये
2. 5 लाख 35 हजार रुपये की सोने की ज्वैलरी
3. 1 लाख 6 हजार रुपये नगद
4. 4 एंड्रायड फोन
5. 2 कीपैड फोन
6. 2 आई फोन
7. 12 फर्जी मोहर
8. 2 फर्जी आईडी कार्ड
9. 1 एटीएम कार्ड
10. 1 स्वाइप मशीन
11. 1 क्रेटा कार