उन्नाव में सामूहिक विवाह समारोह में 388 जोड़ों ने एक साथ थामा एक दूजे का हाथ

जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

उन्नाव में सामूहिक विवाह समारोह में 388 जोड़ों ने एक साथ थामा एक दूजे का हाथ

उन्नाव, अमृत विचार। जिले की छह विधानसभाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। समारोह के दौरान 388 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इसमें अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों ने भी नव दंपत्तियों को आर्शीवाद दिये। 

बता दें समारोह के तहत विकासखंड पुरवा ब्लाक परिसर में 50 जोड़ों का विवाह करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पुरवा विधायक अनिल सिंह, ब्लॉक प्रमुख हिलौली, पुरवा व एसडीएम उदित नारायण सेंगर, बीडीओ पुरवा, हिलौली, असोहा आदि मौजूद रहे।

वहीं मोहान क्षेत्र के रामसिंह लालता सिंह इंटर कालेज परिसर में 96 जोड़ों का विवाह हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत, जिलाधिकारी गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज रोशनी रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, एसडीएम रामदत्त हसनगंज, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह, बीडीओ हसनगंज, औरास और नवाबगंज सहित अन्य अधिकारियों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

सदर क्षेत्र के विकासखंड सरोसी ब्लाक परिसर में सिकंदरपुर सिरोसी, बिछिया, सिकंदरपुर करन के 28 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी व बीडीओ ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया।

इसके अलावा बांगरमऊ क्षेत्र के मां ललिते अंबे लॉन में 117 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें विधायक श्रीकांत कटियार, एसडीएम बांगरमऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि ने नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बीघापुर ब्लाक परिसर में 41 जोड़ों ने सात फेरे लिए। जिसमे भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, ब्लाक प्रमुख बीघापुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए व बीडीओ बीघापुर, सुमेरपुर ने जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद दिया। सफीपुर ब्लाक परिसर में दो अलग-अलग ब्लॉक व नगर पंचायतों से पहुंचे 57 जोड़ों का विधिविधान से विवाह संपन्न कराया गया।

मंगलवार को विकासखंड के प्रांगण में विधानसभा सफीपुर क्षेत्र के 57 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विधायक प्रतिनिधि व पुत्र अश्वनी दिवाकर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पति रमेश रावत, खेड विकास अधिकारी श्वेता त्रिपाठी की उपस्थिति में पं. रूपेश द्विवेदी ने विधिविधान व मंत्रोचार के साथ विवाह कराया।

इस दौरान एडीओ छोटेलाल, राजू चौहान, अतुल अग्निहोत्री, गजेंद्र सिंह यादव, लल्लन त्रिपाठी, दीपक विमल व आशीष कनौजिया व ग्राम सचिव केके तिवारी, सर्वेश दीक्षित, शकुशल सिंह, आशीष शुक्ला आदि ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

ताजा समाचार

सावधान: सोशल मीडिया पर रील देखकर कर खुद से न करें इलाज
कानपुर के कल्याणपुर में महिला बैंक मैनेजर का फ्लैट के कमरे में मिला शव...पति-पत्नी में स्वैच्छिक तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
Unnao Accident: रोडवेज बस ने मां व उसके एक वर्षीय बेटे को रौंदा, दोनों की मौत...हादसे की खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम
IND vs SA: तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य
बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, ‘सभी के पैरों पर गिर रहे नीतीश’