जरा संभलकर निकलें! कानपुर में CM Yogi के रोड शो को लेकर आज जारी रहेगा रूट डायवर्जन, यहां पर है की पार्किंग व्यवस्था

जरा संभलकर निकलें! कानपुर में CM Yogi के रोड शो को लेकर आज जारी रहेगा रूट डायवर्जन, यहां पर है की पार्किंग व्यवस्था

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित रोड शो कार्यक्रमों को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन के साथ पार्किंग की व्यवस्था लागू की है। यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है, कि तय किए गए रूटों से न निकलकर वैकल्पिक रूटों से निकलें। जिससे जाम में फंसकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। डायवर्जन की व्यवस्था सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी।  

यहां किया गया डायवर्जन 

- लालइमली की तरफ से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा से आगे बकरमंडी ढाल की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चुन्नीगंज चौराहा से दाहिने मुडकर शनिदेव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- कायस्थाना अथवा यतीमखाना की तरफ से आने वाले वाहन बकरमंडी ढाल से आगे बजरिया थाने की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बकरमंडी ढाल से दाहिने मुड़कर चुन्नीगंज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- रुपम टाकीज नाला रोड की तरफ से आने वाले वाहन सीसामऊ, बड़ा चौराहा से आगे बजरिया थाना की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीसामऊ, बडा चौराहा से बायें मुड़कर प्रेमनगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- मोहम्मद अली पार्क गांधी नगर चौराहा से आने वाले वाहन प्रेमनगर चौराहा से आगे वनखंडेश्वर मंदिर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन प्रेमनगर चौराहा से दाहिने मुड़कर सीसामऊ, बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- ईदगाह हर्ष नगर रोड की तरफ से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से आगे रामबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अस्सी फीट रोड जवाहरनगर की तरफ से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

- जीटी रोड अशोक नगर की तरफ से आने वाले वाहन भदौरिया चौराहा से आगे लेनिन पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन नेहरु नगर होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- जीटी रोड से कोई भी वाहन जरीब चौकी चौराहा से पीरोड कालपी रोड संगीत टाकीज की तरफ नहीं जायेंगे।

- कोई भी वाहन कानपुर टेनरी कंपाउंड तिराहा से आनंदबाग चौराहा की तरफ नहीं जायेंगे।

- घंटाघर, डिप्टी पड़ाव की तरफ से आने वाहन चंद्रिका देवी मंदिर से बायें मुडकर जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- जीटी रोड, संगीत टाकीज कट से कोई भी वाहन संगीत टाकीज की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन जीटी रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।

- हलीम कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन भनन्नापुरवा तिराहा से संगीत टाकीज की तरफ नहीं जायेंगे। ऐसे वाहन भन्नानापुरवा तिराहा से बायें मुड़कर चंद्रिका देवी मंदिर होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- प्रेमनगर चौराहा से कोई भी वाहन वनखंडेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जायेंगे।

- गांधीनगर चौराहा से कोई भी वाहन आनंदबाग चौराहा की तरफ नहीं जायेंगे।

- फजलगंज, मरियमपुर की तरफ से आने वाले वाहन मनोज पान भंडार से आगे पालीवाल तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मनोज पान भंडार से बायें मुडकर नहरिया रोड होते अपने गंतव्य को जायेंगे।

- रावतपुर कॉर्डियालॉजी की तरफ से आने वाले वाहन गोल चौरहा से बायें हैलट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गोल चौराहा से जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

यहां पर की पार्किंग व्यवस्था 

1. वीआईपी पार्किंग
बजरिया थाना के सामने सीसामऊ बडा चौराहा जाने वाली रोड पर 

2. मीडिया, पुलिस, प्रशासन पार्किंग
गंदा नाला वाली रोड पर

3. सामान्य पार्किंग
रामबाग चौराहा से ब्रह्मनगर चौराहा के बीच

ये भी पढ़ें- Kanpur: कल शहर में आएंगे सीएम योगी, करेंगे रोड शो, ड्रोन से होगी निगरानी, यहां जानें- क्या होगा रूट मैप...