Unnao: लाखों की लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़; तीन को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, दो फरार
उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के घनी आबादी के मोहल्ला जेर खिड़की में आयकर अधिवक्ता घर मुवक्किल बन पहुंचे तीन लुटेरे दंपति को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर फरार हुए थे। घर की नौकरानी ने लूट की साजिश रची थी। इसका खुलासा होने पर पुलिस वारदात में शामिल लुटेरों की तलाश ही कर रही थी कि सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के कारोवन मोड़ के पास कार सवार लुटेरों का पुलिस से आमना सामना हो गया। जिसमें दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद तीन लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हो गए। हालांकि दो साथी मौके का फायदा उठाकर घने जंगलों में भाग गए। पुलिस ने कार से लूटी गई नगदी व जेवर बरामद किए हैं।
बता दें कि जेर खिड़की मोहल्ला निवासी आयकर मामलों के अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर बीती रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुवक्किल बनकर आए तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उन्हें, उनकी पत्नी शाहीन व नौकरानी आफरीन को बंधक बनाकर 1.50 लाख नगद व लाखों के जेवर लूटकर भाग निकले थे। दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
पूछताछ में बीते 8 साल से अधिवक्ता के घर में नौकरानी के रूप में काम कर रही आफरीन पर पुलिस का शक गहराया तो वह उसे कोतवाली लाई। जहां पूछताछ में वह टूट गई और अपने पुरुष मित्र मेराज के साथ उसने लूट की साजिश रचने की बात कबूल कर ली। पुलिस की परेशानी तब अधिक बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि मेराज ने इसके लिए अपने दो शातिर दोस्तों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बुलाया था।
लोकेशन व इनपुट के आधार पर सोमवार को सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी को सूचना मिली कि लुटेरे भागने के लिए करोवन मोड़ से निकल सकते हैं। इस पर वहां चेकिंग लगाई गई थी। तभी एक संदिग्ध कार को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में मेराज पुत्र जमील निवासी एबी नगर सदर कोतवाली, रविंद्र पुत्र विजयपाल निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी ग्रेटर नोएडा व इरशाद पुत्र हाजी रसीद उर्फ पहलवान निवासी मल्लूपुरा सिविल लाइंस मुजफ्फर नगर के पैर में गोली धंस गई। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक लूट में पांच लोग शामिल थे।
वारदात के वक्त वह गाड़ी में बैठे थे। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ स्थल पर फील्ड यूनिट ने जांच की। एसपी ने बताया कि तीन लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। लूटे गए जेवर व नगदी के साथ तमंचे भी बरामद हुए हैं। बताया कि भागे हुए लुटेरों की तलाश में कांबिंग कराई जा रही है।