शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में चाचा, भतीजे समेत तीन लोगों की मौत

जैतीपुर में दावत खाकर बाइक से लौट रहे थे चाचा-भतीजे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 

शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में चाचा, भतीजे समेत तीन लोगों की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गढ़िया रंगीन रोड पर चाचा भतीजे की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर खिरनीबाग चौराहे पर डीआईओएस कार्यालय मोड़ पर सड़क किनारे लेटे एक व्यक्ति को कार ने दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था। चालक शिक्षक कालोनी में कार को खड़ी करके चला गया।
  
जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतगंज कुआडांडा निवासी 30 वर्षीय महेंद्र पाल की बुआ कटरा थाना क्षेत्र के गांव रसेवन में रहती है। उसकी बेटी की सोमवार की शाम शादी थी। वह अपने चाचा 43 वर्षीय नन्हे लाल के साथ बाइक से बुआ के गांव रसेवन में बरात में गया था। बरात में खाना खाने  के बाद दोनों चाचा भतीजे रात में दस बजे अपने गांव जैतीपुर लौट रहे थे। फतेहगंज पूर्वी-गढ़िया रंगीन मार्ग पर बिहारीपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार सवार चाचा नन्हे व भतीजा महेंद्र घायल हो गए। जैतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को देर रात सीएचसी पर लेकर आई। डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलने पर दोनों के परिवार वाले पहुंच गए। बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चाचा-भतीजा का शव पहुंचने पर पसरा सन्नाटा 
जैतीपुर का महेंद्र खेती करता था। उसके पिता का जगदीश है। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी पत्नी का नाम रामरती व मां का नाम उर्मिला है। उसके दो बेटे शिवम व रवि और बेटी रीबा है। मृतक नन्हे के पिता का नाम भीमसेन है। उसकी पत्नी का नाम माया देवी और बेटे रंजीत, सुरजीत, रीतेश, सुचित व क्रशिश है। यह हादसा गांव से तीन किलोमीटर दूर हुआ है। दोनों शव शाम को एक साथ गांव में पहुंचे तो गांव में सन्नाटा पसर गया। दोनों के परिवार में रोना पीटना मच गया।

सड़क पर लेटे व्यक्ति को कार ने रौंदा
इधर सदर बाजार थाना क्षेत्र में खिरनीबाग चौराहे पर डीआईओएस कार्यालय मोड़ पर एक व्यक्ति सड़के किनारे लेटा था, जो शराब पीए हुए था। मंगलवार को दिन में साढ़े चार बजे एक कार तीवग्रति से आई और जमीन पर लेटे व्यक्ति को टक्कर मारकर कुचल दिया। चालक वाहन लेकर शिक्षक कालोनी की तरफ भाग गया। इस दौरान राहगीरों की भीड़ लग गयी। चौराहे पर खड़े ट्रैफिक सिपाहियों ने सदर बाजार थाना पर सूचना दी। एक उप निरीक्षक सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ोस  में चाय के होटल वाले बाबा से जानकारी की। 

कार पर लगा था भाजपा का झंडा
बाबा ने बताया कि कार में भाजपा का झंडा लगा था। पुलिस ने कालोनी में जाकर देखा तो एक स्थान पर कार खड़ी थी। मृतक 50 वर्षीय भोले निवासी लोधीपुर थाना रोजा है। लोगों ने पुलिस को बताया कि यह शराब का आदी है और चौराहे पर घूमता रहता था। परिवार में उसका कोई नहीं है। बताते हुए उसके रिश्तेदार मामा है। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शादी समारोह के दौरान सोनम किन्नर को मारी गोली, बारात में मचा हड़कंप

ताजा समाचार

विकास के संदेश की हुई जीत, झूठ की राजनीति पराजित: प्रधानमंत्री मोदी
Kanpur: सीसामऊ सीट पर जीत के बाद बोले सपा विधायक - कानपुर में किसी का अहंकार नहीं चलता...बांटने वाले खुद बंट गए
बाराबंकी: सज-धजकर दुल्हन करती रही इंतजार, 56000 रुपए देने बाद भी नहीं बारात, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Lucknow News : हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक ने फंदा लगाकर दी जान
Lucknow News: पत्रकारपुरम चौकी के पास रिटायर्ड दरोगा की बेटी को सरेबाजार बेरहमी से पीटा, जानें मामला
Kanpur में पुलिस ने पकड़ा 18 कुंतल गांजा, कीमत 2 करोड़, डंपर में छिपाकर लखनऊ ले जा रहे थे आरोपी तस्कर, भेजे गए जेल