शाहजहांपुर: हादसे में मौत के बाद रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा युवक का शव
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर थी, दावत खाने पल्हापुर गांव गया था
सिंधौली/शाहजहांपुर, अमृत विचार। मूड़ा फतेहपुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक का शव सड़क के किनारे रात भर पड़ा रहा। राहगीरों ने सुबह सड़क के किनारे पड़े शव को देख कर पुलिस को सुचित किया। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी थी। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव ककरुआ निवासी 40 वर्षीय आदेश उर्फ अशोक कुमार बुधवार की शाम बाइक से गांव पल्हापुर में निमन्त्रण के लिए गए थे। वह रात दस बजे पल्हापुर गांव से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे। मूड़ा फतेहपुर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार आदेश उर्फ अशोक उछलकर सड़क के किनारे जाकर गिरे। युवक की बाइक भी सड़क के किनारे पड़ी थी। इधर, परिजन रात पर उनका इंतजार करते रहे।
राहगीरों ने सुबह करीब 6 बजे उनका शव सड़क के किनारे झाड़ियों के पास पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी कर परिजनों को सूचित कर दिया। परिजनों ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि मृतक आदेश दावत खाने के लिए गया था। वह अविवाहित था और तीन भाइयों में बड़ा था। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल ने बताया कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। सड़क के किनारे उसका शव मिला था और बाइक भी सड़क के किनारे पड़ी थी। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।