तमिलनाडु में चेन्नई-बोदिनायकनूर एक्सप्रेस ट्रेन मदुरै जंक्शन पर बेपटरी, कोई घायल नहीं

तमिलनाडु में चेन्नई-बोदिनायकनूर एक्सप्रेस ट्रेन मदुरै जंक्शन पर बेपटरी, कोई घायल नहीं
डेमो

मदुरै। तमिलनाडु में चेन्नई सेंट्रल-बोदिनायकनूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का एक डिब्बा गुरुवार को मदुरै जंक्शन पर अचानक पटरी से उतर गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन सुबह सात बजकर 36 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर पांच से रवाना हुई।

सूत्रों के अनुसार, इंजन के पीछे वाले सीटिंग-कम-लगेज रेक (एसएलआर) कोच का पहला पहिया पटरी से उतर गया, जिसके बाद लोको पायलटों को ट्रेन रोकनी पड़ी। ट्रेन के लोको पायलटों द्वारा सूचित किये जाने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पटरी से उतरे कोच का निरीक्षण किया और क्षति का आकलन किया।

रेलवे की तकनीकी टीम ने पटरी से उतरे डिब्बे को हटाया और बाकी डिब्बों के साथ ट्रेन लगभग दो घंटे की देरी के बाद 0928 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है। चेन्नई और बोदिनायकनूर के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर हफ्ते सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होती है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ दीपावली की मनाई खुशियां, खास अंदाज में आए नजर