Barabanki News : साढ़े चार हजार वाहन मालिकों के लिये ओटीएस आखिरी मौका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

करोड़ों की वसूली बनी टेंशन, अदा न करने वालों को जारी होगी आरसी

बाराबंकी, अमृत विचार :  उपसंभागीय कार्यालय में रजिस्टर्ड ऐसे व्यवसायिक वाहन जिनका रोड टैक्स बीते पांच सालों नहीं जमा है, अदायगी के लिए उनके मालिकों को ओटीएस योजना के तहत आखिरी मौका दिया जा रहा है। योजना के तहत ब्याज में छूटपर भी जिन वाहन मालिकों ने टैक्स नहीं जमा किया, तो उनके खिलाफ विभाग आरसी जारी करेगा। जिले में 4578 वाहनों का पांच साल का रोड टैक्स व ब्याज मिलाकर करीब 12 करोड़ रुपए बकाया है।

एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला के मुताबिक व्यवसायिक वाहनों का रोड टैक्स समय से नहीं जमा हो रहा है। 4578 व्यवसायिक वाहन हैं, जिनका  ब्याज समेत पांच साल में 12 करोड़ रुपये रोड टैक्स बकाया हो चुका है। ऐसे वाहन मालिकों के लिये छह नवबंर से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए वाहन मालिकों को छह फरवरी तक आवेदन शुल्क के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद उनको ब्यॉज में छूट देते हुए बकाया रकम अदा करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा वाहन मालिकों को जागरुक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ओटीएस का लाभ लेकर अब तक करीब 20 वाहन स्वामियों ने 18 लाख रुपये जमा भी किए हैं। अंकिता शुक्ला ने बताया कि पुराने बकायेदारों की सूची फरवरी में तैयार की जाएगी। जिसमें पांच साल से ज्यादा समय से रोड टैक्स न जमा करने वाले वाहन मालिकों को चिन्हित कर इन्हें नोटिस जारी की जाएगी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर टैक्स अदा करने में मनमानी करने वाले सभी वाहन स्वामियों के खिलाफ आरसी भी जारी की जाएगी। साथ ही संग्रह अमीनों को वसूली के लिए लगाया जाएगा। बकायेदारों को आरसी जारी होने के बाद मार्च तक का समय बकाया अदा करने का रहेगा।

उसके बाद जो वाहन स्वामी अपना बकाया नहीं अदा करेंगे तो उनके वाहनों की नीलामी कराई जाएगी। वाहनों के नीलामी के बाद भी बकाया धनराशि पूरी नहीं होगी तो उनकी संपत्ति की नीलामी कर शेष बकाया अदा किया जाएगा। एआरटीओ, प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि 4578 वाहन मालिकों ने पांच साल से रोड टैक्स नहीं जमा कराया है। जिसके चलते टैक्स व ब्याज मिलाकर इन वाहनों का 12 करोड़ रुपयों का बकाया हो गया है। फरवरी तक ओटीएस योजना का लाभ वाहन मालिकों को दिया जाएगा। उसके बाद आरसी जारी करके मार्च में नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

यह भी पढ़े- Prayagraj News: बाल दिवस पर प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

संबंधित समाचार