Barabanki News : रोटावेटर में फंसकर किसान के हुए कई टुकड़े, मौत

Barabanki News : रोटावेटर में फंसकर किसान के हुए कई टुकड़े, मौत

बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के सेठमऊ गांव में बुधवार की देर रात घर के बाहर ट्रैक्टर में बंधे रोटावेटर को किसान ठीक कर रहा था। इसी दौरान वह रोटावेटर में फंस गया। चंद मिनटों में उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। किसान की चीख सुनकर परिजन पहुंचे तो क्षतविक्षत पड़े शव को देख गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सतरिख थाने के सेठमऊ गांव निवासी रघुराज गौतम (35) बुधवार की देर रात को खाना खाने के बाद परिजनों से बोला कि रोटोवेटर में कुछ अचनाक खराबी आ गई। सुबह खेत की जुताई करनी है। इसलिए रोटावेटर को ठीक करके आता हूं। रात को करीब दस बजे अपने घर के बाहर खड़ा कर किसान उसमें लगे रोटावेटर को सही करने लगा। किसान की कड़ी मशक्कत के बाद रोटोवेटर ठीक भी हो गया,

लेकिन चेकिंग के लिए ट्रैक्टर को स्टार्ट करते ही वह रोटोवेटर की चपेट में आ गया। उसकी चीख पुकार सुनकर जब तक परिजन आते तब तक रोटावेटर से शरीर के कई टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रोटावेटर में फंसा जैसीराम का क्षत विक्षत शव देख कर पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क्षत विक्षत हालत में पोस्टमार्टम के लिये भेजा। सतरिख थाने के प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : नाई ने दुकान में फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस