बाराबंकी : UPPSC Exam को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

मांग पूरी होने से पहले जीआईसी मैदान से गन्ना संस्थान तक निकाला जुलूस

 बाराबंकी : UPPSC Exam को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

बाराबंकी, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने को लेकर प्रयागराज में जारी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का असर जिले में भी दिखा। अभ्यर्थियों ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया और गन्ना संस्थान में तहसीलदार नवाबगंज को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उनके सामने रखीं। हालांकि गुरुवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ के दखल पर यूपीपीएससी ने अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए यूपी पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान कर दिया। हालांकि आरओ व एआरओ 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ।

गुरुवार को आयोग के फैसले से पहले शहर से गुजरे लखनऊ अयोध्या हाईवे पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एकत्र छात्र बैनर, पोस्टर और तख्ती लिए छात्र एकता जिंदाबाद और एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने के जोरदार नारे लगा रहे थे। छात्रों द्वारा जीआईसी मैदान से चलकर शहर के पटेल तिराहे व बस अड्डा होते हुए गन्ना संस्थान तक जुलूस निकाला गया। छात्रों की मांग थी कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाए। ताकि परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और आसान बनाया जा सके।

छात्रों ने बताया कि प्रयागराज में इसे लेकर संघर्ष हो रहा है और वह भी इस आंदोलन में अपनी पूरी भागीदारी करेंगे। वहीं छात्रों के प्रदर्शन और स्टेशन रोड की ओर निकाले गए जुलूस के कारण सड़क पर जाम के हालात पैदा हो गए। करीब एक घंटे तक सैकड़ों वाहन शहर में जहां के तहां ही फंसे रहे। इससे बस स्टेशन पर संचालित बसों का आवागमन व संचालन भी प्रभावित हुआ। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी व अन्य पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में लग रहे। इस दौरान छात्र विशाल सिंह, यज्ञेश नारायण बैसवार, भूपेंद्र कुमार, अखिलेश, सौरभ कुमार, आदर्श वर्मा और अभिषेक समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : रोटावेटर में फंसकर किसान के हुए कई टुकड़े, मौत