लखनऊ में लगने जा रहा है फिल्म महोत्सव, 16 और 17 नवंबर को होगा भव्य आयोजन

लखनऊ में लगने जा रहा है फिल्म महोत्सव, 16 और 17 नवंबर को होगा भव्य आयोजन

लखनऊ, अमृत विचार। अवध चित्र साधना तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 16 व 17 नवम्बर को फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बं ध में राष्ट्री य स्वरयंसेवक संघ के अवध क्षेत्र के प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक दुबे ने बताया कि इस आयोजन से युवा प्रतिभाओं को फिल्मर जगत में जाने का अवसर मिलता है।

बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव के बारे में डॉ. अशोक ने बताया कि इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुम्बसकम, पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा सम्बं धी नवाचार एवं नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर वृत्तसचित्र, शॉर्ट फ़िल्में, बाल फिल्में और कैम्पबस फिल्में आमंत्रित की गयी हैं।

अब तक इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिये पूर्व निर्धारित अवधि में 75 फिल्में आ चुकी हैं। फिल्म जगत से जुड़े विद्यार्थियों एवं व्यावसायिक फिल्म निर्माताओं की विभिन्न श्रेणियों में चयन करने के उपरांत उन्हें अवध चित्र साधना की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अवध चित्र साधना के सचिव फिल्म अरुण त्रिवेदी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य इस विधा से जुड़े नवोदित विद्यार्थी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करते हुए भारत के स्वत्व जागरण, सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।

यह भी पढ़ेः कैंसर, लीवरसिरोसिस, मेंटल डिसआर्डर पनपने से रोक सकता है वैक्टीरिया