अमरोहा : तिगरी में ऐतिहासिक गंगा मेले का विधिवत उद्घाटन, घाटों पर गूंजे मंत्र...प्रभारी मंत्री, मंडलायुक्त-डीआईजी ने गंगा में किया दुग्धाभिषेक

आचार्यों ने विधिविधान से कराया हवन यज्ञ, मां गंगा की महाआरती भी हुई

अमरोहा : तिगरी में ऐतिहासिक गंगा मेले का विधिवत उद्घाटन, घाटों पर गूंजे मंत्र...प्रभारी मंत्री, मंडलायुक्त-डीआईजी ने गंगा में किया दुग्धाभिषेक

गजरौला (अमरोहा),अमृत विचार। ओद्योगिक नगरी गजरौला क्षेत्र के तिगरी में सोमवार शाम ऐतिहासिक गंगा मेले का विधिवत श्री गणेश किया गया। प्रभारी मंत्री केपी मलिक, मंडलायुक्त आंजनेय सिंह, डीआईजी मुनिराज जी और जनप्रतिनिधियों ने गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक किया। आचार्यों ने विधिविधान से हवन यज्ञ, दुग्धभिषेक व मां गंगा की महाआरती कराई। पूजन के दौरान गंगा घाट हर-हर गंगे, नमामि गंगे के उद्घोष, शंखनाद व वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठे। 

हवन में आहुति देते मंत्री केपी मलिक व ्न्य।

तिगरी धाम में सोमवार दोपहर बाद 4 बजे गंगा किनारे आरती स्थल पर पूजन प्रारंभ हुआ। इस दौरान गंगा घाटों पर वैदिक मंत्रोच्चारण गूंजे। यज्ञ के बाद गंगा मैया का दुग्धाभिषेक किया और महाआरती की गई। साथ ही हवन में आहुतियां दीं। मां गंगा से मेला सकुशल संपन्न की कामना की। इस दौरान मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। रंग-बिरंगी रोशनी से जममग मेले में दुकानों में भीड़ उमड़ी। महिलाओं, बच्चों और बड़ों ने खरीदारी की। दिनभर स्नान का सिलसिला जारी रही।

मेले में भीड़

पूजन के दौरान प्रभारी मंत्री केपी मलिक, सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढ़िल्लो, धनौरा विधायक राजीव तरारा, हसनपुर विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, नौगांवा सादात विधायक चौधरी समरपाल सिंह, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह, एडीएम वित्त ब्रजेश त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव, एसडीएम धनौरा चंद्रकांता, सीओ धनौरा श्वेताभ भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र सिंह, पूर्व विधयक संगीता चौहान, अमरोहा चेयरपर्सन शशि जैन, धनौरा चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, हसनपुर चेयरमैन राज पाल सैनी, भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह, भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह, श्री वेंक्टेश्वरा विश्व विद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुदित गुर्जर, देवेंद्र खड़गवंशी,  तेजवीर सिंह अलूना, राम सिंह सैनी, राकेश शर्मा, शशि चौहान, पिंटू भाटी, विचित्र भाटी आदि मौजूद रहे।

दुग्धाभिषेक करते लोग

आरती स्थल पर 11 हजार दीये किए गए प्रज्ज्वलित
 गंगा मेले के उद्घाटन के दौरान 11 हजार दीये प्रज्ज्वलित किए गए। गंगा तट पर दीपमालाओं से पूरा क्षेत्र जगमग हो उठा। सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। गंगा तट के पास बने सांस्कृतिक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। पहले दिन ब्लु बर्ड्स पब्लिक स्कूल धनौरा के छात्र-छात्राओं ने गंगावतरण कार्यक्रम की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

मेले में लगे तंबु।

मेले रिश्तों को बनाते हैं बेहतर : केपी मलिक
ऐतिहासिक गंगा मेले के उद्घाटन के बाद कार्यकम में प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने श्रद्धालुओं और अधिकारियों को गंगा स्नान की शुभकामनाएं दीं। कहा कि कुछ न कुछ नया करके जाएं। आधुनिक युग में लोगों ने संस्कार और परंपरा को खो दिया है। इनका महत्व समझे, यह मेले रिश्तों को बेहतर बनाते हैं। आपसी भाईचारा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि बुराइयों से बचे और नया संदेश दें। गंगा मैया की सफाई करे, इस पर ध्यान दें। गंगा साफ करने का काम करें। सांसद कंवर सिंह तंवर ने भी शुभकामनाएं दीं। कहा कि बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। गंगा मैया को अविरल बहने के लिए हम सब को प्रयास करना होगा। लोगों को भी प्रेरित करें। गंगा की सफाई पर हम सबको ध्यान देने की आवश्यकता है। अंत में जिलधिकारी निधि गुप्ता ने सभी अतिथियों व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ब्लू वर्ड स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना, हुनमान चालीसा व अन्य विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुत्ति दी।

गंगा में स्नान करते लोग

गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी  
तिगरी में सोमवार सुबह गंगा घाटों के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आए। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए पहुंचना शुरू हो गया। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया। परिवार एवं समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। बहुत से श्रद्धालुओं ने गंगा में प्रसाद आदि चढ़ाया। गंगा किनारे धूप-दीप जलाकर पूजा की। युवाओं ने गंगा स्नान के बाद गंगा किनारे मस्ती भी की। वहीं पीएसी के गोताखोरों ने स्टीमर से पेट्रोलिंग करके गहरे पानी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को बल्लियों के पीछे ही नहाने के लिए कहा। पुलिस भी घाटों पर राउंड लेती रही। प्रत्येक घाट पर सेक्टर प्रभारी को तैनात किया गया है। घाटों पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए महिला पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गई है। सादी वर्दी में भी महिला पुलिस बल तैनात रही।

शिविर में मानवाधिकारों के प्रति करेंगे जागरूक 
तिगरी गंगा मेले के सेक्टर संख्या 6 में ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस आर्गेनाइजेशन की ओर से शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन ततारपुर निवासी हेमसिंह सैनी ने फीता काटकर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एलसी गहलोत ने कहा कि सभी लोग केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी रखे। राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मनमोहन सिंह सैन ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह स्टेट, राजकुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

मेले में 400 स्काउट गाइड दे रहे सेवा 
तिगरी गंगा मेले में जनपद के कई विद्यालयों के स्काउट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्काउट बच्चे अलग-अलग दल के रूप में मेला क्षेत्र में घूमकर परिजनों से बिछड़े बच्चों व बड़ों को मिलवा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को भी संभालने में भी वे अपना योगदान दे रहे हैं। सदर चौक पर श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए बनाए गए मार्गों पर ही आने जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सदर चौक पर बने भारत स्काउट के कार्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षिकाओं ने रंगोली भी सजाई। यहां एक मचान भी बनाया गया है, जहां खोये हुए बच्चों को मिलवाया जा रहा है। स्काउट सूचना केन्द्र से मेले में श्रद्धालुओं के पालन करने सम्बंधी निर्देशों व अफसरों द्वारा दी जाने वाली आवश्यक सूचनाओं को ध्वनि विस्तारक यंत्र दे रहे हैं। स्काउट शिक्षक जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले में विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 स्काउट सेवाएं देंगे। कई स्काउट शिक्षक व शिक्षिकाएं भी यहां पर उपस्थित रहेंगे।

नाव में बैठकर एसपी ने किया निरीक्षण 
राजकीय तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कन्ट्रोल रूम, नांव में बैठकर विभिन्न गंगा घाटों, पार्किंग एवं रुट डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चेक किया। सीसीटीवी कमैरों से सतर्क दृष्टि रखने व ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी कराने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा।

ये भी पढे़ं : अमरोहा: तिगरी गंगा मेले में पहुंचे 7 लाख श्रद्धालु, आज होगा उद्घाटन