अमरोहा : तिगरी में गंगा की रेता पर बसने लगा तंबुओं का शहर, डीएम-एसपी ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा 

तंबुओं से आ रही उड़द दाल और चावल की खिचड़ी की खुशबू, गंगा किनारे मौजमस्ती शुरू

अमरोहा : तिगरी में गंगा की रेता पर बसने लगा तंबुओं का शहर, डीएम-एसपी ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा 

निरीक्षण करते डीएम निधि गुप्ता व एसपी कुंवर अनुपम सिंह

गजरौला, अमृत विचार। तिगरी में अब गंगा की रेत पर तंबुओं का शहर बसने लगा है। तंबुओं से उड़द दाल और चावल की खिचड़ी की खुशबू आने लगी है। चहल-पहल बढ़ने लगी है। अस्थायी कोतवाली व फायर स्टेशन बनने का काम चल रहा है। कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। 

तिगरी में गंगा किनारे पर पांच किलोमीटर के दायरे में तंबुओं का शहर बसने लगा है। मेला स्थल पर झूले व मौत का कुआं, गंगा के आंचल में मौजमस्ती शुरू हो गई है। ऐसी गतिविधियों के साथ यहां एक अलग सी अनुभूति का अहसास होता है। यही वजह है कि दूर-दूर से 25 से 30 लाख श्रद्धालु यहां रेत पर तबु लगाकर रखते हैं। हवा में उड़ रही गंगा की रेत चेहरे पर लिपट जाती है। हर चेहरे पर खुशियां बांटने की उत्सुकता दिखाई देती है। उधर, गंगा के दूसरे छोर पर बसा गढ़ मेला भी इसी तरह गुलजार हो चुका है।

तिगरी से पार मेला का दृश्य साफ नजर आ रहा है। वहां भी घाटों पर आस्था हिलोरें ले रही है। मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस पहुंची है और स्वास्थ्य की देखभाल को अस्पताल। सरकार के प्रतिनिधि भी मेले में आएंगे। अनुमान है कि तिगरी गंगा मेला हर वर्ष की भांति इस बार और भव्य रहेगा। मां गंगा के आचंल में तंबुओं का शहर बस रहा है। यहां करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। गंगा की रेत पर खिचड़ी का आनंद उठाते हैं।

डीएम व एसपी ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा
डीएम निधी गुप्ता वत्स व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तिगरी मेले की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि घाटों के निर्माण व घाटों पर लगाई जाने वाली बल्लियां मजबूत तरीके से लगाई जाएं। सेक्टर व घाटों के नामों को रेडियम बोर्ड से इंगित किया जाए ताकि अंधकार में भी दूर दिखाई दें। उन्होंने मेला आवंटन अधिकारी भगत सिंह को निर्देश दिए कि मेला परिसर में कैंप कर जो भी अपने टेंट लगा रहे हैं, उनका सही प्रकार आवंटन करें, ताकि मेला व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई असुविध न हो। डीएम ने बल्ली एवं टिन से बेरीकेटिंग करने वाले ठेकेदार को निर्देश दिए कि कार्य के दौरान सुरक्षा सेफ्टी का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने मेला में नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली।

मेला भव्य और दिव्य होगा-डीएम 
डीएम ने कहा कि समय से पहले कार्य पूरा कर लिए जाएं। डीएम ने मेला परिसर में सफाई की व्यवस्था ठीक प्रकार से कराने के लिए ईओ व जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा है। मेला परिसर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर भी उन्होनें विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने पुलिस लाइन, कंट्रोल रूम, आरती स्थल, दीपदान स्थल आदि विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेला भव्य और दिव्य होगा, श्रद्धालुओं के आने से पहले से ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ,अपर जिलाधिकारी वित्त ब्रजेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, उप जिलाधिकारी धनौरा चंद्रकांता, डिप्टी कलेक्टर पुष्कर नाथ चौधरी व भगत सिंह, मेला कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी, मेले से संबंधित सभी प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

भाकियू ने मेले में कराया जाएगा भंडारा व यज्ञ
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह गंगा मेला तिगरी धाम मे भंडारा एवं यज्ञ कराया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि कैंप कार्यालय में इस बार किसानों की उन्नति के लिए नौ दिन तक अखंड योग का कार्यक्रम कराया जाएगा। इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयवीर सिंह, अरुण सिद्धू मयंक धरीवाल, रवि चौधरी, अरुण उपाध्याय, कपिल चौधरी, संजीव चौधरी, सीमा चौधरी, कैलाश सैनी, दिनेश शर्मा, अमरपाल सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: गजरौला में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कैशियर व सिक्योरिटी गार्ड से बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूटे

ताजा समाचार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 20 नवंबर से निरस्त, अब इस ट्रेन से करें सफर
AKTU: दिसंबर में लगभग 1 लाख छात्र देंगे कैरी ओवर की परीक्षा, कई कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा एग्जाम
रामनगर: ढिकुली में बाघ ने महिला को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला शव
कानपुर में नहाय-खाय के साथ आज से छठ महापर्व शुरू: घाट पूरी तरह नहीं तैयार...सांसद ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण
बहराइच: फूस के दो मकानों में लगी आग, हजारों का नुकसान
WBF World Championship : भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने जीता डब्ल्यूबीएफ का विश्व खिताब, बोले- यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक