तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर छात्र को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। हरदोई रोड पर मिलन ढाबे के पास शाहजहांपुर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गई। ई-रिक्शा ने सड़क के किनारे खड़े पॉलिटेक्निक के एक छात्रा को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया।
हरदोई सिटी के रहने वाले दिनेश अग्रवाल 50 वर्ष पुत्र गोपी राम अग्रवाल, उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल, पुत्री सौम्या अग्रवाल, पुत्र श्रेयम अग्रवाल शाहजहांपुर से हरदोई जा रहे थे। सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे मिलन ढाबे के पास तेज रफ्तार कार ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी। ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और कार ने सड़क के किनारे खड़े पॉलिटेक्निक के छात्र विवेक 22 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी दिलावरपुर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से दिनेश अग्रवाल और श्रेयम अग्रवाल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे। विवेक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेः बिजली की समस्या से जुझ रहे लखनऊ के लाखों लोग, बिना लोड समझे लगा दिए ट्रांसफार्मर, रोज फुंक रहे