Bareilly: कल शहर में फिर से रहेगा रूट डायवर्जन, इन वाहनों पर रहेगी रोक
बरेली, अमृत विचार। दिवाली को लेकर तीन दिन 29 अक्टूबर से लेकर दीपावली की रात तक रूट डायवर्जन किया था। इसके बाद अब तीन और चार पहिया वाहनों को छूट मिल चुकी है, लेकिन 2 नंवबर सुबह से रात तक रूट डायवर्जन फिर से रहेगा। बाजार में भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया।
गोवर्धन पूजा के मद्देनजर दो नवबंर की सुबह से लेकर रात तक बाजार के क्षेत्रों में ई रिक्शा और चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जाम से बचने के लिए पुलिस एडवाइजरी जारी कर चुकी है। साथ ही बाजारों और भीड़वाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों को न ले जाने की सलाह दी है।
यह है डायवर्जन प्लान
लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन- ये वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़ और रामगंगा होकर भेजे जाएंगे। इसी तरह, बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहे से होकर फरीदपुर की ओर भेजे जाएंगे।
मिनी बाइपास और अन्य प्रमुख प्रवेश मार्गों से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लखनऊ से आने वाले भारी वाहन- इन्हें इंवर्टिस चौराहा से बड़े बाइपास के माध्यम से पीलीभीत, नैनीताल, और रामपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बरेली से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन- इन्हें इंवर्टिस चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा के रास्ते भेजा जाएगा।
मुरादाबाद और रामपुर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़े बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, और लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
चार और तीन पहिया वाहनों पर प्रतिबंधित मार्ग
बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट तिराहा से किसी भी तीन पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो या चार पहिया वाहन को सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैंड और नावल्टी की ओर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
श्यामगंज से कोई भी तीन या चार पहिया वाहन शहदाना चौराहा और साहू गोपीनाथ तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।
सूद धर्मकांटा से कुहाड़ापीर की ओर किसी भी तीन पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो या चार पहिया वाहन का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
खलील तिराहा से बड़ा बाजार तक सिर्फ बाइक को जाने की अनुमति होगी। यही व्यवस्था किला क्रॉसिंग और साहू गोपीनाथ से किला क्रॉसिंग के वाहनों के लिए भी लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, त्योहार पर हुई घटना से परिवारों में कोहराम