संभल : पिता ने बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को पीटकर मार डाला, जमीन बंटवारे को लेकर था विवाद

लाठी डंडों से घटना को अंजाम देकर भागे आरोपी, एएसपी और सीओ भी मौके पर पहुंचे, दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संभल : पिता ने बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को पीटकर मार डाला, जमीन बंटवारे को लेकर था विवाद

संभल,अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में पिता ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज की मढ़ैया निवासी ऋषिपाल के तीन बेटे हैं। सबसे बड़े बेटे संतोष कुमार (27 वर्ष) के अलावा राजेंद्र सिंह और सोनवीर हैं। राजेंद्र सिंह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। ऋषिपाल का बड़े बेटे संतोष कुमार से हिस्सा बंटवारे को लेकर 6 वर्षों से विवाद चल रहा है। इसी के चलते संतोष कुमार ससुराल धनारी थाना क्षेत्र के गांव मुकुटपुर में रहता था। संतोष  पत्नी सविता के साथ रविवार को शाम करीब 6 बजे गांव मेहुआ हसनगंज की मढ़ैया में घर आया था। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे संतोष  की पत्नी सविता ने कपड़े धोने के बाद कपड़े सुखाने के लिए डाले। इसके बाद पिता पुत्र में कहासुनी और विवाद होने लगा। देखते ही देखते मारपीट हो गई। सविता ने जान बचाने के लिए पति संतोष को कमरे में बंद कर दिया। 

आरोप है कि ऋषिपाल और सोनवीर ने गेट तोड़कर संतोष को कमरे से बाहर निकाल लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर लाठी डंडों से पीटकर संतोष कुमार की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए।  सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीओ प्रदीप कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।  इस मामले में संतोष की पत्नी सविता ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि ऋषिपाल और सोनवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
 
बचाने को जूझी पत्नी लेकिन पिता -पुत्र को नहीं आया रहम
 विवाद और मारपीट के दौरान सविता ने पति संतोष कुमार को बचाने के लिए लाख जतन किये। जब लगा कि पिता व भाई उसके पति की जान ले लेंगे तो पति की जान बचाने के लिए उसे कमरे में बंद कर दिया, लेकिन ऋषिपाल और सोनवीर ने गेट तोड़कर उसे बाहर निकाल लिया। आरोप है कि दोनों ने संतोष पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस बीच सविता पति को  बचाने के लिए एक बार फिर से जूझी। वह पति संतोष कुमार के ऊपर लेट गई लेकिन पिता-पुत्र को रहम नहीं आया। उन्होंने सविता को हटाकर फिर से संतोष  पर वार करने शुरू कर दिए। 

विवाद के चलते ही ससुराल में रहता था संतोष
हिस्सा बंटवारे को लेकर पिता-पुत्रों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। बताते हैं कि संतोष  ने हिस्सा नहीं देने की वजह से ही ससुराल जाकर रहना शुरू कर दिया था। मामले को लेकर गुन्नौर अदालत में मुकदमा भी विचाराधीन है। हालांकि संतोष कभी कभार गांव हसनगंज की मढ़ैया में घर आता था लेकिन हालात ज्यादा नहीं बिगड़े। इस बार संतोष  आया तो उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पलटी संभल के मजदूरों की पिकअप, मां- बेटी की मौत