अद्वितीय है कल्कि धाम निर्माण के लिए किया जा रहा शिलादान महायज्ञ : प्रमोद कृष्णम

संतों व श्रद्धालुओं ने 108 कुंडीय शिलादान महायज्ञ में आहुतियां देकर कल्कि धाम निर्माण के लिए शिलाओं का पूजन कराया। 

अद्वितीय है कल्कि धाम निर्माण के लिए किया जा रहा शिलादान महायज्ञ : प्रमोद कृष्णम

संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते साधु संत व पत्रकार रजत शर्मा

संभल, अमृत विचार। जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह में पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव के तीसरे दिन सुबह को संतों व श्रद्धालुओं ने 108 कुंडीय शिलादान महायज्ञ में आहुतियां देकर कल्कि धाम निर्माण के लिए शिलाओं का पूजन कराया। शाम को मशहूर भजन गायक पंडित प्रेमशंकर दुबे ने अपने भजनों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रविवार सुबह को महायज्ञ की मुख्य वेदी पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम , महामण्डलेश्वर स्वामी नवीनानंद महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याण देव महाराज, महामण्डलेश्वर हर मनोज दास महाराज, स्वामी राम बालक दास त्यागी के साथ ही संजीव त्यागी, अंजलि त्यागी, पूनम त्यागी, प्रशांत त्यागी आदि ने आहुतियां दीं।

इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शिलादान का यह महायज्ञ अपने आप में अद्वितीय है। यह महायज्ञ श्री कल्कि धाम के निर्माणार्थ होने वाला ऐसा धार्मिक अनुष्ठान है जिसका आने वाली पीढ़ियों को भी गर्व होगा कि हमारे पूर्वजों ने ऐतिहासिक कार्य किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह बेहद गर्व का विषय है कि इस धरती को भगवान ने कलियुग में अपने अवतार के लिए चुना है और अवतार से पहले भगवान का भव्य धाम बनने जा रहा है।

3

संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्कि महोत्सव के शिलादान महायज्ञ में आहुतियां देते साधु संत व श्रद्धालु

कल्कि धाम निर्माण से संभल को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में खास पहचान मिलेगी। महायज्ञ के बाद श्री कल्कि धाम निर्माण में प्रयुक्त होने वाली शिलाओं को शीष पर धारण कर श्रद्धालु संग्रह स्थल पर पहुंचे। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिलादान किया। डॉ. विपिन सांगवान, सुनील ढल,अजय सिंघल, अनुज नौटियाल व प्रदीप गर्ग ने स्वर्ण शिला का दान कर गर्भ गृह की परिक्रमा की।

महायज्ञ के दौरान सुधीर चाहल, पंकज गुप्ता, लवकुश शर्मा, मूलचंद त्यागी, खिलेंद्र सिंह, प्रभा चाहल, विजेन्द्र त्यागी, अरुण चौधरी, सुधीर त्यागी आदि सम्मिलित रहे। वहीं शाम को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ साधु संतों व मशहूर पत्रकार रजत शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कल्कि महोत्सव के मंच पर भजन गायक पंडित प्रेमशंकर दुबे ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक उनके भजनों का सिलसिला चलता रहा।

महंत नृत्य गोपालदास ने वीडियो कॉल से दीं शुभकामनाएं
मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज ने रविवार को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ वीडियो काल कर श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए अपना आशीर्वाद दिया। महंत नृत्य गोपालदास ने कल्कि महोत्सव के दौरान शिलादान महायज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को शुभाशीष देकर कहा कि वह बेहद पुण्य का कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढे़ं : Sambhal News : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पुनर्मतगणना का मामला, अब सुनवाई 13 नवंबर नियत की गई