Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार

 Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार

उन्नाव, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला सिविल लाइंस में युवक को चाकू मारने के बाद फायरिंग करने के आरोपी युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं सदर कोतवाली व दही थाना पुलिस ने रात में कई जगह दबिशें दीं लेकिन, अभी आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइंस मोहारी बाग बंधुहार निवासी उद्भव उर्फ विशाल पुत्र वंशगोपाल अग्निहोत्री शुक्रवार शाम करीब छह बजे घर से निकलकर एक स्वीट हाउस के पास खड़ा था। तभी तीन बाइकों से वहां आए हमलावरों से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। वहां से निकले राहगीरों ने इसका वीडियो भी बना लिया था। 

मारपीट के दौरान एक हमलावर ने चाकू से उद्धव उर्फ विशाल पर हमला कर घायल दिया था। इसी बीच वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मोहल्ले के युवक से मारपीट होती देख लोगों ने हमलावरों को ललकारा तो अन्य साथी भाग निकले। खुद को फंसे देख एक हमलावर ने कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी थी। लेकिन दूसरा फायर करने से पहले घायल युवक ने लोगों की मदद से पिस्टल छीनकर उसे दबोच लिया था। 

पकड़े गए दही थानाक्षेत्र के शिवनगर मोहल्ला निवासी आशीष त्रिवेदी पुत्र शिव माधव को कोतवाली भेजने के साथ घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में साथ रहे युवकों के नाम बताए हैं। इस पर सदर कोतवाली व दही थाना पुलिस ने रात में दबिश दी लेकिन अन्य आरोपी पकड़ से अभी भी दूर हैं। जिसमें एक अधिवक्ता भी शामिल बताया जा रहा है। उसी से उद्भव की कहासुनी हुई थी। 

जिसके बाद वह साथियों के साथ पहुंचा था। जहां कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सदर कोतवाल प्रमोद मिश्रा ने बताया कि आशीष को जेल भेजा गया है। जांच में कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं। उनकी तलाश चल रही है। बताया कि भाई की तहरीर पर आशीष त्रिवेदी, राहुल सोनी व नितिन सहित एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पिस्टल सप्लायर पर है पुलिस की नजर 

आशीष ने जिस पिस्टल से फायर किया था उसे पुलिस ने मौके से बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में आशीष ने पिस्टल सप्लायर का भी नाम बताया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसे भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं
बदायूं : लापता फार्मासिस्ट का नहीं लगा सुराग, अब एसओजी करेगी तलाश