Bareilly: छात्राओं की फीस हजम कर गई रिखी सिंह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता, रिपोर्ट दर्ज

Bareilly: छात्राओं की फीस हजम कर गई रिखी सिंह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार: गुरुनानक रिखी सिंह कन्या इंटर कॉलेज की नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता पर छात्राओं की फीस गबन का आरोप लगा है। कॉलेज के प्रबंधक ने प्रवक्ता के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिविल लाइंस निवासी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि वह गुरुनानक रिखी सिंह कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं। कॉलेज में इज्जतनगर के उत्सव नगर पार्ट-2 निवासी ममता त्रिपाठी नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता हैं। वह कक्षा 11 बी की अध्यापिका हैं। आरोप है कि ममता त्रिपाठी ने छात्रा, सिमना, फातमा, शीनू, आसिया फातमीन, खुशी राठौर, माही सक्सेना, सृष्टि वर्मा, पूनम, मानसी, नैंसी, मीनाक्षी और कुनिका राठौर से 41 हजार 590 रुपये वसूल कर लिए। 

नया प्रवेश लेने वाली छात्रा आफशां, प्राची मिश्रा, हितांशु सिंह, आलिया, प्रिया श्रीवास्तव, शिल्पी राठौर से भी फीस के रुपये ले लिए और कॉलेज में जमा नहीं किए। कई बार ममता त्रिपाठी से इस बारे में बात की गई लेकिन वह टालमटोल करतीं रहीं। छात्राओं ने भी लिखित रूप में फीस जमा करने की बात कही। अधिक दबाव पड़ने पर ममता ने 41,900 रुपये छात्राओं को 17 दिन बाद वापस किए। 

नया प्रवेश लेने वाली छात्राओं की फीस 24,500 रुपये सहायक अध्यापिका नमिता भसीन से ले ली लेकिन अब तक कॉलेज में जमा नहीं की है। कॉलेज के प्रबंधक ने बताया कि वह थाना बारादरी में तहरीर लेकर गए थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, तब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोर्ट की शरण ली।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नर्सिंग होम में महिला की प्रसव के बाद मौत, डॉक्टर पर FIR