Kannauj: दफ्तर खुले थे...अधिकारी-कर्मचारी मार रहे थे मौज, 12 विभागों के 22 अफसर व कर्मी विकास भवन नहीं पहुंचे 

सीडीओ ने मंगाए कार्यालयों से हाजिरी रजिस्टर तो हुआ खुलासा

Kannauj: दफ्तर खुले थे...अधिकारी-कर्मचारी मार रहे थे मौज, 12 विभागों के 22 अफसर व कर्मी विकास भवन नहीं पहुंचे 

कन्नौज, अमृत विचार। महीने के दूसरे शनिवार को सरकारी महकमों के दफ्तर खुले थे लेकिन कई अधिकारी व कर्मचारी इधर-उधर मौज मार रहे थे। सीडीओ ने हाजिरी रजिस्टर देखे तो 12 विभागों से 22 लोग गैरहाजिर मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अनुपस्थित दिनों का वेतन व मानदेय रोक दिया गया है। 

सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने बताया कि पहली नवंबर को दिवाली के बाद स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। उसके सापेक्ष नौ नवंबर को कार्यालय खोलने का आदेश हुआ था। अपर मुख्य सचिव ने भी तीन नवंबर को आदेश जारी कर सामान्य कार्य दिवसों की तरह ही महीने के दूसरे शनिवार को कार्यालय खोलने की बात कही थी। उसी के तहत सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर विकास भवन के कार्यालयों से अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर मंगाए गए जिसमें 22 अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले हैं। 

सीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित मिले अधिकारियों व कर्मियों व संविदा कर्मचारियों का गैरहाजिर दिनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया जाए। ऐसा न करने पर मामले गंभीरता से लिया जाएगा। बताया गया है कि कुछ कर्मी ऐसे भी हैं जो पूर्व के निरीक्षण में भी गैरहाजिर मिल चुके हैं। 

यह अफसर रहे नदारद

नेडा पीओ आनंद प्रकाश दीक्षित, एआर कोआपरेटिव राजीव लोचन शर्मा, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी महेश चंद्र विद्यार्थी व मोहन लाल नहीं मिले। 

यह कर्मचारी भी नहीं मिले

जिला कृषि रक्षा कार्यालय में कनिष्ठ सहायक ईशा, वरिष्ठ सहायक अरविंद सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक राहुल कुमार, लघु सिंचाई कार्यालय में चपरासी रामा देवी, यूपी नेडा में चपरासी धनंजय त्रिपाठी, सीवीओ में कनिष्ठ सहायक राजकुमार, अपर समाज कल्याण कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी दिव्या, कनिष्ठ प्रदीप कुमार, सहायक विनीत सिंह, जिला कृषि कार्यालय में वरिष्ठ सहायक आशुतोष कुमार, वरिष्ठ सहायक महेश चंद्र वर्मा, समाज कल्याण में एडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, प्रधान सहायक कन्हैयालाल त्रिपाठी, डीपीआरओ में डीसी अनिल कुमार, ई डीपीएम आयुष बाजपेई, उद्यान कार्यालय में माली रमेश चंद्र, उद्यान निरीक्षक रवि शंकर मिश्र, एआर कोआपरेटिव में चपरासी विमलेश कुमार नहीं मिले। खास बात यह है कि विमलेश, आशुतोष व रमेश चंद्र चार नवंबर से गैरहाजिर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सीएम योगी बोले- शहर का दंगाई इरफान सोलंकी जेल में बंद, दुष्कर्मी, अराजकतत्व, दंगाई को सपा अपने साथ लेकर चलती है