Kannauj: गर्लफ्रेंड से बात करने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट; चाकू से गोदा, निचली गंग नहर में डाला शव, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

Kannauj: गर्लफ्रेंड से बात करने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट; चाकू से गोदा, निचली गंग नहर में डाला शव, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

कन्नौज, अमृत विचार। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव में प्रेमिका से बात करने पर अपने घनिष्ट दोस्त की साथियों के साथ मिल दोस्त ने ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी। शव को गायब करने के लिये निचली गंग नहर में फेक दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड लिया। इस के बाद पूरा राज का पर्दाफाश हो गया। पांच माह बाद मृतक दीपावली को दिल्ली से घर लौटा था।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जगतापुर निवासी गगन गुप्ता उर्फ रामू (18) पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता तीन नवंबर की शाम करीब सात बजे घर से बिना सूचना गायब हो गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इंदरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद भी गगन का कोई पता नहीं चल सका। 

परिजनों ने गांव के ही निवासी एवं गगन के खास मित्र अंकित राजपूत पुत्र परशुराम पर हत्या करने का आरोप लगाया था। यही नहीं परिजनों ने अंकित के घर पहुंच कर गगन के संबंध में जानकारी की तो उस के परिजनों ने अंकित के घर में सोने की जानकारी दी थी। 

उधर अंकित पर आरोप लगने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने गगन गुप्ता के संबंध में जानकारी पूरी घटना बताई। इस पर पुलिस ने निचली गंग नहर में शव की तलाश की लेकिन शव नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने गुनाह पुल से लेकर उर्मदा तक खोज की तो नहर के अंदर पानी में शव मिला। परिजनों को बुलाकर पुलिस ने शिनाख्त कराई तो परिजन ने गगन गुप्ता के रुप में शिनाख्त की। 

शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी अंकित राजपूत से अन्य साथियों के संबंध में जानकारी ली तो उस ने पुलिस को पूराराय राम निवासी सूजल दिवाकर व जगतापुर निवासी अमित ठाकुर का नाम बताया। इस पर इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने इन दोनों को भी हिरासत में ले लिया। सख्ती से इन तीनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने घटना का खुलासा कर दिया। दीपावली के पर्व पर गगन गुप्ता घर आया था। घटना के संबंध में मृतक का चचेरे भाई दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि आरोपी अंकित का प्रेम प्रसंग किसी युवती से चल रहा था। आए दिन उससे बात होती थी। 

वह युवती मृतक से भी फोन पर बात करने लगी। इसकी जानकारी होने पर अंकित ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर भाई गगन को तीन नवंबर को बुलाया। जहां दोस्तों के साथ उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद चाकू से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को गुनाह पुल से निचली गंग नहर में डाल दिया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। 

मृतक व आरोपी अंकित थे घनिष्ट मित्र

परिजनों ने बताया कि मृतक गगन गुप्ता व आरोपी अंकित राजपूत घनिष्ट मित्र थे। वह पांच माह के बाद दीपावली के पर्व पर घर आया। अपने दोस्त अंकित पर पूरा भरोसा करता था। इसी लिये दीपावली पर आरोपी अंकित ने पटाखे की दुकान लगाई तो देर रात तक गगन गुप्ता अंकित की दुकान पर बैठ कर पटाखों की बिक्री कराता रहा। इसके बाद भाई दूज के पर्व पर शाम सात बजे के करीब अंकित गगन को अपने साथ ले गया जहां उसने प्रेम प्रसंग के चलते दोस्त की ही हत्या कर दी।

शौच के बहाने थाने से भाग गया था आरोपी

हत्या जैसे गंभीर मामले के आरोपी को पुलिस ने हल्के में लिया। दो दिन थाने में बैठाये रहने के बाद जब पुलिस को नहर में शव मिल गया तो आरोपी अंकित पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग गया। इस की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में पुलिस व मृतक के परिजनों ने उसकी खोज की शुरू की। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी अंकित को दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से बचने के लिये आरोपी ने अपने सिर में मारी चोट

हत्या के मामले में इंदरगढ़ थाने में बंद आरोपी अंकित आरोप सिद्ध होने के बाद थाने से पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जब पुलिस ने उसे दोबारा खोज लिया तो उसने अपने को पुलिस से बचाने के लिये सिर में गंभीर चोट मारी। इससे उसका सिर फूट गया।

यह भी पढ़ें- Etawah: रसगुल्ला मैन 'अनुज' ने इटावा का नाम किया गौरान्वित; OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, 30 फीट ऊपर उछालकर खाते हैं रसगुल्ला