कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रही कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टीम 264 पर ऑल आउट, शहर के आर्दश सिंह शतक की ओर

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रही कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टीम 264 पर ऑल आउट, शहर के आर्दश सिंह शतक की ओर

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 के मुकाबले में पहले दिन हर्ष साहू के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत मेहमान छत्तीसगढ़ टीम की शुरूआत ठीक रही। शुक्रवार को खेल खत्म होने तक 81 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर टीम ने 247 रन बना लिए। 

विकेट पर हर्ष साहू नाबाद 108 रन और आयुष नाबाद 0 नाबाद पर लौटे। यूपी टीम की ओर से गेंदबाजी में कुनाल त्यागी, विजय कुमार ने 3-3 और प्रशांतवीर, विजय यादव ने 1-1 विकेट झटके। वहीं, शनिवार को मैच शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ टीम 264 पर ऑल आउट हो गई।

शनिवार दोपहर दो बजे तक यूपी टीम 40 ओवर में चार विकेट खोकर 150 रन बनाए। कानपुर के रहने वाले आर्दश सिंह हॉफ सेंचुरी पूरी कर शतक की तरफ बढ़ रहे है। 85 रन पूरे कर लिए है।

ये भी पढ़ें- ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल

 

ताजा समाचार