लखनऊ में भीषण हादसा: आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर में घुसी कार, तीन की मौत, दो गंभीर

फर्रूखाबाद से लखनऊ आते समय हादसे की शिकार हुई कार

लखनऊ में भीषण हादसा: आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर में घुसी कार, तीन की मौत, दो गंभीर

लखनऊ, अमृत विचार। काकोरी में आगरा एक्सप्रेस वे पर 289 किलोमीटर पर फर्रूखाबाद से लखनऊ आ रही कार ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार पांच लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार फर्रूखाबाद के रहने वाले है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे हुआ। पुलिस को रेस्क्यू करने में तीन घंटे का समय लग गया। 

डीसीपी पश्चिमी ओमवीर सिंह के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे काकोरी थानाक्षेत्र स्थित आगरा एक्सप्रेस वे के 289 किलोमीटर स्टोन के पास फर्रूखाबाद से लखनऊ आ रही कार सामने चल रही ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। आननफानन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल भेजा। जहां फर्रूखाबाद के जैतपुर निवासी शशांक राठौर (24), सिविल लाइन नई बस्ती के शिवम यादव (24), फतेहगढ़ जेएनबी रोड निवासी अनुज राठौर (24) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं फतेहगढ़ सेंट्रल जेल निवासी अमन उर्फ आदित्य राजपूत (22) और आवास विकास कालोनी निवासी शांतनु (24) गंभीर रुप से घायल थे। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

तीन घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन

काकोरी पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज थी। सामने चल रहे ट्रेलर के चालक ने अपनी रफ्तार धीमी की इसी बीच हादसा हो गया। कार ट्रेलर के अंदर जा घुसी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद अग्निशमन विभाग और यूपीडा की टीम की मदद से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला गया। बचाव कार्य करने में करीब तीन घंटे का समय लग गया।

यह भी पढ़ें:-IT RAID: झारखंड में आयकर विभाग ने CM सोरेन के निजी सचिव के परिसरों समेत कई स्थानों पर की छापेमारी