Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
गैंग लीडर कमलेश और शानू लफ्फाज समेत 6 शातिर अपराधी गैंग के सदस्य
कानपुर, अमृत विचार। वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल में बंद कमलेश फाइटर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने उसका गैंगचार्ट तैयार कर लिया है। मालूम हो कि उसके खिलाफ कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें तीन में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। कुछ दिन पहले कमलेश फाइटर की हिस्ट्रीशीट भी खोल चुकी है।
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर शहर में वसूली का गैंग चला रहा था। वसूलीबाजों के खिलाफ अभियान के तहत कमलेश के खिलाफ कुल 7 मुकदमे दर्ज हुए थे। हाल ही में नजीराबाद पुलिस ने तीन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की थी, अन्य मुकदमों में भी जल्द चार्जशीट लगेगी। कमलेश फाइटर का गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है।
गैंग का लीडर कमलेश फाइटर है। इसके साथ ही गैंग में सदस्य शानू लफ्फाज, संजय पाल, सूरज कुमार उर्फ मजनू, मुशीर खान, मो. रियाज, राजा त्रिपाठी उर्फ प्रदीप त्रिपाठी गैंग के सदस्य हैं।
निर्माणाधीन मकानों में नक्शा के विपरीत या मानक का पालन नहीं करने पर केडीए में आईजीआरएस से शिकायत करवाता था। इसके बाद मानक के विपरीत बन रही भवन मालिकों और बिल्डरों से लाखों रुपये की वसूली करता था।