सीसामऊ उपचुनाव के मद्देनजर 35 गुंडों को किया जिलाबदर: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्रवाई

सीसामऊ उपचुनाव के मद्देनजर 35 गुंडों को किया जिलाबदर: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों में रहने वाले 35 गुंडों को चिन्हित कर उन्हें जिलाबदर कर दिया है। इन सभी पर पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। 

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध विपिन मिश्रा ने बताया कि नजीराबाद का चिंटू दिवाकर उर्फ चिंटू पागल, बिल्हौर का गुलाब, पंकज, अरौल का टिंकू उर्फ मैली उर्फ उपेंद्र और सत्यम उर्फ वीरप्पन पांडेय, कल्याणपुर का मनोज निषाद, पनकी रतनपुर का अनमोल चौहान को जिला बदर किया गया है। 

काकादेव हरिजन कॉलोनी का अमन उर्फ कल्लू, कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा का सुशील कुमार निषाद उर्फ मेजर, बिल्हौर का आशीष जोशी उर्फ नंगू जोशी, पनकी सरसई गांव का कल्लू यादव, अभय यादव, बादल उर्फ राघव यादव और रतनपुर का आर्यन यादव, बिठूर का अभिषेक उर्फ अप्पू, रावतपुर गांव का दीपक कठेरिया, बिठूर सिंहपुर का सुमित को भी जिला बदर किया गया है। 

इसके अलावा कोहना का आकाश उर्फ आकाश वाल्मिकी, कल्याणपुर का धीरज गौतम उर्फ कटोरी, अनवरगंज का रिजवान लंगड़ा उर्फ मंसूरी और अब्दुल गनी, सीसामऊ का तुषार गौतम, अनवरगंज शरीफ, ग्वालटोली बादल, शिवराजपुर सफीक, सचेंडी मनोज, ककवन का अरुण कुमार, बिठूर का शिवा निषाद, सुभाष उर्फ बउआ, जितेंद्र कुरील, विनोद, रामजी दुबे उर्फ पंडित और मोहित उर्फ लल्लू, शिवराजपुर का सत्यम तिवारी और शाहरुख के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद जिलाबदर कर दिया गया है। इन सभी को अलग-अलग तीन से छह महीने के लिए जिलाबदर किया गया है।

ये भी पढ़ें- Ekta Murder Case: हत्यारोपी विमल से पूछे गए 209 प्रश्न, 87 का दिया जवाब...पति के सवाल पूछते ही साध ली चुप्पी