हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई के बाद शुक्रवार को केमू के पदाधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी से मिले। उन्होंने विभाग को सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि केमू की बसों को फिटनेस के लिए गौलापार स्थित फिटनेस सेंटर भेजेंगे।

इस दौरान उन्होंने अनुरोध किया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान चालक-परिचालक को परेशान न किया जाए। संदीप सैनी ने भी पदाधिकारियों को विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया। बीते गुरुवार को चेकिंग के दौरान केमू की बसों का चालान और सीज किया गया था।

इस दौरान कई बसों को अनफिट भी पाया गया था। आरटीओ कार्यालय की ओर से पूर्व में केमू को पत्र लिखकर बसों की फिटनेस जांच के लिए गौलापार स्थित फिटनेस सेंटर बुलाया गया था लेकिन कोई भी बस संचालक अपनी बस को फिटनेस के लिए नहीं लाया जिस पर विभाग ने कार्रवाई की।

सोमवार से गौलापार में बसों की फिटनेस की जांच  की जाएगी। इधर, केमू  के पदाधिकारियों ने पुलिस पर भी चालक-परिचालकों को बेवजह परेशान करने का आरोप  लगाया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसएसपी से भी वार्ता करेंगे। इस दौरान केमू के अध्यक्ष सुरेश डसीला, केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल, बृजेश तिवारी सहित ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला