Bareilly: पुष्पेंद्र हत्याकांड मामले में सिपाही पर गिरी गाज, SSP ने किया निलंबित

Bareilly: पुष्पेंद्र हत्याकांड मामले में सिपाही पर गिरी गाज, SSP ने किया निलंबित

बरेली/भुता, अमृत विचार: भुता क्षेत्र के गांव खरदा के पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र गंगवार गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में लापरवाही बरतने पर सिपाही अनुज कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया। सिपाही ने दोनों पक्षों में विवाद की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पुष्पेंद्र मंगलवार को बाइक से गांव खरदा से शाम 4 बजे बरेली आ रहे थे। रास्ते में दौलतपुर पेट्रोल पंप पर पहले से घात लगाए बैठे तीन आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी। आरोप है हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल के भाई पवन ने पुष्पेंद्र के भाई विनोद की भी 2021 में हत्या कर दी थी। उस मुकदमे में फैसला आने वाला है। जिसमें आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे।

मामले में पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता गंगवार ने हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पांच टीमें गठित की हैं। पुलिस टीमें बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर समेत अन्य जगह उनके रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दे रही हैं। एक दर्जन रिश्तेदारों और आरोपियों के संदिग्ध मददगारों को पुलिस हिरासत में लेकर को पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया किपुष्पेंद्र कुमार की हत्या से पहले जनवरी 2021 में प्रतिवादी पूरनलाल, अर्जुन और पवन के खिलाफ पुष्पेंद्र के भाई की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही दोनों घटनाओं के समय सिपाही अनुज कुमार गांव खरदाह, थाना भुता की बीट में दिसंबर 2019 से नियुक्त होते हुए भी दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बारे में थाने में कोई सूचना नहीं दी। पुष्पेन्द्र के परिजनों ने आरक्षी पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। इसकी वजह से सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: जिस पर लगा रिश्वत का आरोप, उसे ही दे दी जांच...जानें क्या है पूरा मामला?

 

ताजा समाचार

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने भारत को बताया 'महान देश', कहा- दोनों देशों का एक-दूसरे पर गहरा विश्वास
पौड़ी: पुलिस ने माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा को किया जिला बदर, विरोध में उठी राजनीतिक आवाज़ें
राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- भ्रष्टाचार आर्थिक प्रगति में बाधा, भ्रष्ट लोगों के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई बहुत ही जरूरी
2 महीने तक अंडे नहीं होंगे खराब, 'फिल्म फार्मिंग स्प्रे' करेगा कमाल, जानें कैसे करता है काम?
UP Police और गोकशी के आरोपियों में मुठभेड़। Encounter में एक को लगी गोली। आकाश, गोपाल-आलोक गिरफ्तार
Bareilly News : बरेली में 20 चोरियां, लूट-डकैती बाद में अब फिर हो गई यहां लाखों की चोरी