Kannauj: उधार न देने पर बिच्छू गैंग के लोगों ने अधिवक्ता के भाई को पीटा, अधिवक्ताओं ने एसपी से की शिकायत

Kannauj: उधार न देने पर बिच्छू गैंग के लोगों ने अधिवक्ता के भाई को पीटा, अधिवक्ताओं ने एसपी से की शिकायत

कन्नौज, अमृत विचार। गुरसहायगंज के खाड़ेदेवर में बिच्छू गैंग का आतंक देखने को मिला। उधार सामान नहीं दिया तो अधिवक्ता के भाई की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत अधिवक्ताओं ने एसपी से की।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खाड़ेदेवर निवासी अधिवक्ता साहिबे आलम पुत्र रफीक ने एसपी को दिये शिकायती पत्र में कहा कि छह नवंबर की शाम उनका भाई आकिब अपने घर के बाहर जनरल स्टोर की दुकान पर था। उसी समय थाना गुरसहायगंज में सक्रिय बिच्छू गैंग के कई सदस्य उसकी दुकान पर पहुंचे। 

यहां सामान खरीदा। इस के बाद जब साकिब ने रुपये मांगे तो दुकान से खींच कर मारपीट करने लगे। इस पर वह भाग कर घर में घुस गया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए घर के अंदर लाठी, डंडा, तमंचा व अन्य शस्त्र लेकर घर में घुस आये। फिर साकिब को पीटा। 

शोर सुन कर उनके भाई नावेद, आकिब ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने दोनों को पीट कर घायल कर दिया। यह देख लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। इस पर आरोपी ईट, पत्थर व फायरिंग करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना के बाद घायलों को गुरसहायगंज कोतवाली ले जाया गया, जहां से उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। चाचा साबिर को पुलिस ने थाने में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें- Unnao: 'छठ मइया मैं आई तेरे द्वार, सुन ले अरजिया हमार...', पुत्र व पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य