Kanpur: पहले दिन छत्तीसगढ़ टीम ने बनाए आठ विकेट खोकर 247 रन, हर्ष ने मारा नाबाद शतक

Kanpur: पहले दिन छत्तीसगढ़ टीम ने बनाए आठ विकेट खोकर 247 रन, हर्ष ने मारा नाबाद शतक

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 के मुकाबले में पहले दिन हर्ष साहू के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत मेहमान छत्तीसगढ़ टीम की शुरूआत ठीक रही। शुक्रवार को खेल खत्म होने तक 81 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर टीम ने 247 रन बना लिए। विकेट पर हर्ष साहू नाबाद 108 रन और आयुष नाबाद 0 नाबाद पर लौटे। यूपी टीम की ओर से गेंदबाजी में कुनाल त्यागी, विजय कुमार ने 3-3 और प्रशांतवीर, विजय यादव ने 1-1 विकेट झटके। 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को मेहमान छत्तीसगढ़ टीम ने मैदान की स्थितियों को देखते हुए पहले बैटिंग का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय उस समय लड़खड़ाया जब यूपी के गेंदबाज कुनाल त्यागी ने सलामी बल्लेबाज शोभित शर्मा को शोएब सिद्दीकी के हाथों 4 रन पर पवेलियन भेजा। शोभित ने केवल 1 रन ही बनाया था। इसके बाद अभिजीत और आशीष ने मिलकर स्कोर को 47 रन पर पहुंचाया। 

छत्तीसगढ़ का दूसरा विकेट 47 रन पर अभिजीत का गिरा। अभिजीत ने 16 रन बनाए थे। उन्हें भी कुनाल त्यागी ने कप्तान आराध्य यादव के हाथों कैच कराया। कीवनूर सिंह को विजय कुमार ने बोल्ड कर छत्तीसगढ़ को तीसरा झटका दिया, कीवनूर सिंह ने 9 रन ही बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर हर्ष साहू ने आशीष के साथ मिलकर स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हुए 100 रन से पार पहुंचाया। 

स्कोर की ओर बढ़ रही छत्तीसगढ़ टीम का चौथा विकेट कुनाल ने आशीष को रितुराज के हाथों कैच करके पवेलियन भेजा। आशीष ने 37 रन की पारी खेली। इस समय टीम का स्कोर 103 रन पर था। इसके बाद हर्ष साहू ने दीपक यादव के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इस बीच हर्ष ने अर्द्धशतक भी पूरा किया और हर्ष व दीपक के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी भी हुई। 153 रन पर छत्तीसगढ़ का पांचवां विकेट दीपक यादव का गिरा। दीपक ने 24 रन बनाए। 

उन्हें विजय कुमार ने बोल्ड किया। 180 रन के योग पर विजय यादव ने सन्नी पांडेय को 8 रन पर शोएब के हाथों कैच करवाकर छठवां विकेट गिराया। मयंक यादव व हर्ष साहू ने मिलकर टीम को 200 रनों तक पहुंचाया। मयंक और हर्ष के बीच 57 रन की अर्द्धशकीय साझेदारी हुई। 25 रन बनाने के बाद मयंक यादव के रूप में टीम को सातवां झटका लगा। उन्हें प्रशांतवीर ने शिकार बनाया और आराध्य के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। 

हर्ष साहू ने इस बीच अपना शतक पूरा किया। विजय कुमार ने छत्तीसगढ़ को आठवां झटका वरुण सिंह के रूप में दिया। तीन रन पर शोएब के हाथों कैच करवाया। इस समय टीम का स्कोर 247 रन पर था। इसके बाद कम रोशनी कम के कारण आगे का मैच नहीं खेला जा सका। अब शनिवार को दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टीम 81 ओवर, आठ विकेट व 247 रन के आगे खेल शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें- बहराइच: शादी का झांसा देकर भाजपा नेता ने पांच साल तक बनाए शरीरिक संबंध, युवती ने लगाया आरोप, मीडिया के सामने बयां किया दर्द, देखें- VIDEO

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर